बिहार: सड़क पार कर रही महिला को पिकअप वैन ने मारी टक्कर, शादी में जाने के दौरान दुर्घटना में मौत

‍Bihar News: बिहार के औरंगाबाद जिले में सड़क हादसे में महिला की मौत हो गई है. बता दें कि रविवार रात्रि 1:30 बजे के आस-पास सड़क दुर्घटना में महिला गंभीर रुप से घायल हो गई थी. इसके बाद महिला को इलाज के लिए पटना ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2023 2:19 PM
feature

‍Bihar News: बिहार के औरंगाबाद जिले में सड़क हादसे में महिला की मौत हो गई है. बता दें कि रविवार रात्रि 1:30 बजे के आस-पास सड़क दुर्घटना में महिला गंभीर रुप से घायल हो गई थी. इसके बाद महिला को इलाज के लिए पटना ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई. मृतक महिला की पहचान जिले के दाउदनगर थानाक्षेत्र के हिच्छन बिगहा निवासी सूर्य नंदन सिंह की 58 वर्षीय पत्नी लखंती देवी के रूप में की गई है. जानकारी के अनुसार महिला अपने भतीजे की शादी में शामिल होने के लिए जा रही थी. इस दौरान वह सड़क हादसे का शिकार हो गई.

भतीजे की शादी में जा रही थी महिला

यह सड़क हादसा दाउदनगर शहर के मौलाबाग इलाके में हुआ है.महिला की मौत के बाद परिजन शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोमवार की सुबह सदर अस्पताल औरंगाबाद पहुंचे. प्राप्त जानकारी के अनुसार लखंती देवी अपने परिजनों के साथ भतीजे की शादी में शामिल होने के लिए रोहतास जा रही थी. इसी दौरान मौलाबाग के समीप वह सड़क पार कर रही थी, तभी एक अज्ञात पिकअप वैन ने धक्का मार दिया. इसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई.

Also Read: बिहार: घरेलू विवाद में महिला ने सास को पीट-पीटकर मार डाला, ससुराल से फरार बहू की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

घायल को आनन-फानन में परिजनों के द्वारा इलाज के लिए दाउदनगर के ही एक निजी नर्सिंग होम ले जाया गया. मगर वहां के चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे पटना रेफर कर दिया. लेकिन, पटना पीएमसीएच पहुंचने पर वहां के चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. उसके बाद मृतका के परिजन शव को लेकर दाउदनगर थाना पहुंचे. अपर थानाध्यक्ष राजगृह प्रसाद ने बताया कि मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया गया है.

Also Read: बिहार: NH-82 पर दो बाइक के बीच भीषण टक्कर, मामा-भांजे की मौत से परिजनों में मचा कोहराम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version