बिहार: महिला की गोली मारकर हत्या, कुछ दिन पहले ही जेल से बाहर आया था पति
Bihar News: बिहार के सारण जिले में स्थित छपरा में हत्या की वारदात सामने आई है. जहां एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. यह पूरा मामला जिले के एकमा थाने के तिलकर गांव की है. अपराधियों ने महिला की गोली मारकर हत्या कर दी.
By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2023 1:00 PM
Bihar News: बिहार के सारण जिले में स्थित छपरा में हत्या की घटना सामने आई है. जहां एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. यह पूरा मामला जिले के एकमा थाने के तिलकर गांव की है. अपराधियों ने महिला की गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि महिला का पति कुछ दिन पहले ही जेल से बाहर आया था. हत्या की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है. जानकारी के अनुसार अपराधियों ने घर में सोई महिला को खिड़की के रास्ते गोली मारी है. इसके बाद महिला की मौत हो गई. वहीं, परिजन महिला को अस्पताल लेकर जाते इसके पहले ही उसकी मौत हो गई.
मृतका के परिजनों में मचा कोहराम
मृतका की पहचान जुली देवी के रूप में की गई है. वहीं, दूसरी ओर बदमाश इस घटना को अंजाम देकर फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. इसके बाद फिलहाल, पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही पुलिस इस हत्या की घटना की जांच कर रही है. हत्या की वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है. वहीं, दूसरी ओर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतका के परिजनों में कोहराम मच गया है.
इस पूरे मामले में मृतका के परिजनों ने जानकारी दी कि महिला को गोली मार दी गई. इसके बाद उन्होंने उसे अस्पताल ले जाने का भी प्रयास किया. लेकिन, इससे पहले ही महिला की मौत हो गई. फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस की जांच के बाद ही घटना के कारणों का खुलासा हो पाएगा.