Bihar Panchayat Chunav : बजट के बहाने गांव की सत्ता पर नजर ? पंचायत चुनाव से पहले गांव-गांव जाने के लिए बीजेपी ने बनाई ये खास रणनीति !
Bihar Panchayat Chunav 2021, budget : बिहार मेंं पंचायत चुनाव से पहले बीजेपी ने गांव-गांव पहुंचने की रणनीति पर काम शुरु कर दी है. पार्टी इसके लिए हाल ही मेंं पेश बजट का सहारा लेगी. बताया जा रहा है कि भाजपा अब बिहार के गांव में जाकर लोगों को बजट के फायदे गिनाएगी, जिससे पार्टी और आम जनता के बीच संपर्क बढ़े.
By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2021 3:47 PM
Bihar Panchayat Chunav 2021 : बिहार मेंं पंचायत चुनाव से पहले बीजेपी ने गांव-गांव पहुंचने की रणनीति पर काम शुरु कर दी है. पार्टी इसके लिए हाल ही मेंं पेश बजट का सहारा लेगी. बताया जा रहा है कि भाजपा अब बिहार के गांव में जाकर लोगों को बजट के फायदे गिनाएगी, जिससे पार्टी और आम जनता के बीच संपर्क बढ़े.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बीजेपी हाईकमान ने राज्य संगठन को बजट का फायदे बताने के लिए गांव-गांव जाने की जिम्मेदारी सौंपी है, जिसको लेकर अब राज्य बीजेपी के नेता राज्य के गांवों में कार्यक्रम करेंगे. इसके लिए कार्यकर्ताओं को 13-14 को मंडल प्रशिक्षण शिविर में टास्क भी सौंपा जा सकता है.
विधायक-सांसद करेंगे कार्यक्रम- बताया जा रहा है कि गांवों तक पहुंचने के लिए पार्टी ने प्लान तैयार किया है, जिसके मुताबिक सभी विधायकों और सांसदो को गांवों में कार्यक्रम करना होगा. बीजेपी जल्द ही इस संबध में टास्क सूची जारी कर सकती है.
पंचायत चुनाव पर नजर – सूत्रों की मानें तो बीजेपी की नजर आगामी बिहार पंचायत चुनाव पर है. पार्टी ने राजगीर अधिवेशन में पंचायत चुनाव में भाग लेने का ऐलान किया था, जिसके बाद से ही संगठन के नेता रणनीति बनाने में जुटे थे. अब बजट के बहाने बीजेपी पंचायतों तक पहुंचेगी.
कब होगा पंचायत चुनाव– बिहार में पंचायत चुनाव की तिथि अभी घोषित नहीं की गई है. ऐसे में माना जा रहा है कि बिहार में अप्रैल या मई में पंचायत चुनाव होगा. हालांकि पंचायत चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग द्वारा तैयारी शुरु कर दी गई है. मतदाता सूची और मतदान केंद्र की संख्या निर्धारण के बाद ही पंचायत चुनाव का ऐलान किया जाएगा.