निर्जला व्रत में ‘गांव की सरकार’ चुन रही महिलाएं, पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के मतदान में आधी आबादी में उत्साह

बुधवार जिऊतिया व्रत का दूसरा दिन रहा. इस दौरान महिलाओं ने संतान की सुख समृद्धि, लंबी आयु के लिए निर्जला व्रत रखा था. कहा जा रहा था जिऊतिया के कारण बड़ी संख्या में महिलाएं वोट डालने नहीं आएंगे. लेकिन, विभिन्न जिलों से सामने आई वीडियो ने सारे अनुमानों को गलत साबित कर दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2021 2:46 PM
feature

Bihar Panchayat Election 2021: बिहार में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण को लेकर वोटिंग जारी है. बुधवार को सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हुई, जो शाम में 5 बजे तक जारी रहेगी. दूसरे चरण में 34 जिलों के 48 प्रखंडों में वोट डाले जा रहे हैं. बड़ी बात यह है बुधवार जिऊतिया व्रत का दूसरा दिन रहा. इस दौरान महिलाओं ने संतान की सुख समृद्धि, लंबी आयु के लिए निर्जला व्रत रखा था. कहा जा रहा था जिऊतिया के कारण बड़ी संख्या में महिलाएं वोट डालने नहीं आएंगे. लेकिन, विभिन्न जिलों से सामने आई वीडियो ने सारे अनुमानों को गलत साबित कर दिया. अधिकांश मतदान केंद्रों पर महिलाओं की लंबी लाइंस दिखी. निर्जला उपवास के बावजूद महिलाएं भी बड़ी संख्या में वोट डालने पहुंची हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version