Train Accident: पश्चिम बंगाल के रेल हादसे में बिहार निवासी की भी हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

पश्चिम बंगाल में हुए ट्रेन हादसे में बिहार निवासी की भी मौत हुई है. खगड़िया के एक व्यक्ति की मौत इस हादसे में हो गयी है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | June 17, 2024 2:14 PM
feature

Train Accident: पश्चिम बंगाल में हुए ट्रेन हादसे में बिहार के यात्री की भी मौत हुई है. रंगापानी स्टेशन के निकट सोमवार को एक मालगाड़ी और कंचनजंगा एक्सप्रेस के बीच टक्कर हो गयी. इस हादसे में अबतक 8 लोगों के मौत की पुष्टि हो चुकी है जिसमें तीन रेलवे कर्मी हैं. जबकि कई लोग हादसे में जख्मी हुए हैं जिनका इलाज चल रहा है. इधर, पश्चिम बंगाल के इस रेल हादसे से बिहार में भी कोहराम मचा हुआ है. बिहार के भी लोग इस हादसे का शिकार बने हैं. खगड़िया निवासी छुट्टन साह की भी जान इस हादसे में गयी है.

मालगाड़ी ने मारी एक्सप्रेस में टक्कर

पश्चिम बंगाल के रंगापानी स्टेशन के निकट सोमवार को एक मालगाड़ी और सियालदह जाने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस में टक्कर हो गयी. रेलवे अधिकारियों के अनुसार, मालगाड़ी के इंजन ने कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन को पीछे से टक्कर मारी है जिससे यात्री ट्रेन के पीछे के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए. खबर लिखे जाने तक पूर्वी रेलवे CPRO कौशिक मित्रा ने समाचार एजेंसी ANI को जो जानकारी दी है उसके अनुसार, 8 मौत की पुष्टि हुई है जिसमें 2 लोको पायलट और 1 कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन के गार्ड भी शामिल हैं. 5 अन्य लोगों की पहचान जारी थी.

ALSO READ: Train Accident: बिहार-बंगाल सीमा पर ट्रेन हादसा, कंचनजंगा एक्सप्रेस में मालगाड़ी ने मारी टक्कर, कई बोगियां क्षतिग्रस्त

खगड़िया निवासी की मौत, परिजनों से मिलने पहुंचे सांसद

इधर बिहार में भी इस घटना से कई घरों में मातम पसरा है. खगड़िया जिला के माडर दक्षिणी में रहने वाले छुट्टन साह के घर में कोहराम मचा है. मिल रही जानकारी के अनुसार, छुट्टन साह की भी मौत बंगाल के रेल हादसे में हुई है. खबर मिलने पर खगड़िया के नवनिर्वाचित सांसद राजेश वर्मा पीड़ित परिवार से मिलने उनके घर पहुंचे. सांसद ने परिजनों को ढांढस बंधाया और प्रशासन से बात करके हर संभव प्रशासनिक सहयोग का आश्वासन दिया. सांसद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से भी इसकी जानकारी दी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version