Bihar Crime News: पटना बना ‘क्राइम कैपिटल’, एक साल में हुई 116 हत्याएं
Bihar Crime News: बता दें कि बिहार की राजधानी पटना में जाने-माने व्यवसायी गोपाल खेमका की शुक्रवार देर रात हुई हत्या से हड़कंप मच गया है. विपक्ष इस मुद्दे को लेकर सरकार पर हमलावर है. वहीं, सत्ता पक्ष इस पूरे मुद्दे को लेकर बैकफुट पर नजर आ रहा है. हालांकि सूबे के दोनों डिप्टी सीएम ने दावा किया है कि खेमका की हत्या करने वाले अपराधी बख्शे नहीं जाएंगे.
By Prashant Tiwari | July 6, 2025 4:48 PM
Bihar Crime News: राजधानी पटना के गांधी मैदान इलाके में शुक्रवार देर रात हुई उद्योगपति गोपाल खेमका की हत्या के बाद से ही सूबे की राजनीति गर्म है. एक तरफ जहां सत्ता पक्ष दावा कर रहा है कि इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड जो भी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा तो वहीं, विपक्ष इसे सरकार की नाकामी बता रहा है. इसी कड़ी में बिहार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और राज्यसभ सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह ने बड़ा दावा किया है. रविवार को पटना में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि एनडीए ने पटना को क्राइम कैपिटल बना दिया है. राजधानी में पिछले एक साल में 116 हत्याएं हुई है.
बिहार में 300 गुना बढ़ा क्राइम का ग्राफ: अखिलेश प्रसाद सिंह
पटना में पत्रकारों से बातचीत में सिंह ने कहा कि बिहार में 300 गुना क्राइम बढ़ गया है. उन्होंने कहा कि एनडीए के लोग लगातार लालू यादव की सरकार के लिए ‘जंगलराज’ की संज्ञा का इस्तेमाल करते थे. आज इस सरकार में 300 गुना क्राइम का ग्राफ बढ़ा है. हम लोगों ने राज्यपाल से हस्तक्षेप करने की मांग कल भी की थी. दो दिनों के लिए बिहार विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया जाना चाहिए और बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर चर्चा की जानी चाहिए.
बता दें कि बिहार की राजधानी पटना में जाने-माने व्यवसायी गोपाल खेमका की शुक्रवार देर रात हुई हत्या से हड़कंप मच गया है. इस घटना ने न सिर्फ व्यवसायी समुदाय में गुस्सा भर दिया है, बल्कि बिहार की राजनीति में भी उबाल ला दिया है. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन किया है और जल्द ही अपराधियों को पकड़ने का दावा कर रही है.