छह महीना बीतने के बाद मंगलवार को घरवालों को इसकी जानकारी हुई. पीड़िता ने खुद परिजनों को इसकी जानकारी दी. इसके बाद उसकी मेडिकल जांच करायी गयी है. अभी जांच रिपोर्ट नहीं आयी है. लेकिन, उसके गर्भवती होने की पुष्टि हो चुकी है. इसके बाद घरवालों ने प्राथमिकी दर्ज करायी. पुलिस ने कांड संख्या-136/20 के तहत धारा 376, 13, 14 पाॅक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.
24 घंटे में आरोपित गिरफ्तार
प्राथमिकी दर्ज होने के बाद आरोपित छात्र फरार हो गया था. लेकिन, पीड़िता के घरवालोें के प्रयास से उसे पूर्वी लोहानीपुर से ही पकड़ लिया गया. उसकी जमकर पिटायी की गयी. इसके बाद पुलिस को सौंप दिया गया है. पुलिस पूछताछ कर रही है. आरोपित को गुरुवार को जेल भेजा जायेगा.
पीड़िता का कोर्ट में कराया जायेगा 164 का बयान
कदमकुआं पुलिस ने पीड़िता का बयान दर्ज किया है. बयान के आधार पर केस दर्ज कर लिया है. अब उसका बयान कोर्ट में 164 के तहत दर्ज कराया जायेगा. उसने आरोप लगाया है कि ज्ञान विष्णु आर्या उससे होटल व रेस्टोरेंट में मिलता था. बाद में उसने शादी करूंगा, यही कह कर संबंध बनाया. लेकिन, जब उसे पता चला कि पीड़िता गर्भवती हो गयी है, तो आरोपित युवक दूर रहने लगा.