Bihar: शराब तस्करी के आरोप में बिहार पुलिस ने घोड़े को किया गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर उड़ रहा मजाक

Bihar: बिहार के बेतिया जिले के नौतन थाना क्षेत्र में शराब तस्करों ने इस बार तस्करी के लिए किसी गाड़ी की जगह पर घोड़े का इस्तेमाल किया. इसके बाद पुलिस ने सूचना के आधार पर घोड़े और उसके पीठ पर लदे शराब की बोतलों को हिरासत में लिया.

By Prashant Tiwari | May 28, 2025 4:58 PM
an image

Bihar: बिहार की नीतीश सरकार राज्य में शराब के तस्करी को रोकने के लिए लगातार कठोर कदम उठा रही है. वहीं, तस्कर भी हर बार नया तरीका अपनाकर पुलिस को चकमा देने की कोशिश करते रहते हैं, लेकिन इस बाक तस्करों ने कुछ ऐसा किया है जिसे जानकर हर कोई हैरान है. उससे भी ज्यादा लोग पुलिस की कार्रवाई का मजाक बना रहे हैं. दरअसल, बेतिया जिले के नौतन थाना क्षेत्र में शराब तस्करों ने इस बार तस्करी के लिए किसी गाड़ी की जगह पर घोड़े का इस्तेमाल किया. इसके बाद पुलिस ने शक के आधार पर एक घोड़े को हिरासत में लिया. इस बात की जानकारी जैसे ही लोगों को हुई लोग सोशल मीडिया पर मजे लेने लगे.  

क्या है पूरा मामला? 

जानकारी के मुताबिक, यह चौका देने वाला मामला नौतन थाना क्षेत्र के बैरा परसौनी गांव के पास का है. यहां पुलिस को सूचना मिली कि एक घोड़े की पीठ पर  लादकर भारी मात्रा में विदेशी शराब तस्करी की जा रही है. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने इलाके में घेराबंदी की. थोड़ी ही देर में पुलिस को एक घोड़ा दिखाई दिया, जिसकी पीठ पर चार बड़े-बड़े कार्टन बंधे हुए थे. जब उन्हें खोला गया, तो उसमें विदेशी शराब की बोतलें पाई गईं. पुलिस ने मौके पर मौजूद घोड़े को पकड़ लिया, लेकिन शराब लेकर जा रहा व्यक्ति पुलिस को चकमा देकर भाग खड़ा हुआ.

घोड़े के मालिक की तलाश में जुटी पुलिस

घोड़े के पीठ से शराब बरामद होन के बाद पुलिस ने दोनों को जब्त कर लिया.अब ये घोड़ा नौतन थाने में खड़ा है. थाने में घोड़े की मौजूदगी अपने आप में एक अजूबा बन गई है. फिलहाल पुलिस उस तस्कर की पहचान और तलाश में जुटी है, जिसने घोड़े का इस्तेमाल करके शराब पहुंचाने की कोशिश की. गांव में पूछताछ की जा रही है कि यह घोड़ा किसका है, किसने इसे प्रशिक्षित किया, और आखिर घोड़े के साथ कौन था. हालांकि अब तक कोई पुख्ता सुराग नहीं मिला है, लेकिन पुलिस का कहना है कि जांच तेजी से चल रही है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

सोशल मीडिया पर भी बना मजाक 

यह मामला जहां एक ओर पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज हो चुका है, वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर यह खबर तेजी से वायरल हो रही है. लोग तरह-तरह के मीम्स और टिप्पणियां कर रहे हैं. कोई लिख रहा है कि घोड़ा तो शरीफ था, बोझ किसने डाला? किसी ने लिखा कि पहली बार देखा बिना जुर्म के थाने में जानवर.

इसे भी पढ़ें: Bihar: 29 और 30 मई को 4 राज्यों के दौरे पर रहेंगे PM मोदी, बिहार को देंगे सबसे बड़ी सौगात

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version