बिहार पुलिस को मिली बड़ी सफलता, यूपी के कुख्यात गैंगस्टर और शराब माफिया संतोष यादव को दबोचा

बिहार के गोपालगंज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने कुख्यात शराब माफिया और यूपी में गैंगस्टर एक्ट में जेल गये संतोष यादव को गिरफ्तार किया है. शनिवार को फुलवरिया थाने के मदरवानी गांव से परशुराम यादव के पुत्र और कुख्यात शराब माफिया संतोष की पुलिस ने गिरफ्तारी की.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2023 6:02 PM
an image

बिहार के गोपालगंज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने कुख्यात शराब माफिया और यूपी में गैंगस्टर एक्ट में जेल गये संतोष यादव को गिरफ्तार किया है. शनिवार को फुलवरिया थाने के मदरवानी गांव से परशुराम यादव के पुत्र और कुख्यात शराब माफिया संतोष की पुलिस ने गिरफ्तारी की. संतोष यादव पर फुलवरिया थाने में शराब तस्करी के चार मामले दर्ज हैं और यूपी के देवरिया में गैंगस्टर एक्ट का मामला दर्ज है. पिछले चार साल से पुलिस को इस शराब माफिया की तलाश थी. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि फुलवरिया थाने के मदरवानी गांव में शराब माफिया के आने की सूचना मिली, जिसके बाद थानाध्यक्ष अब्दुल मजीद के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान कुख्यात शराब माफिया को गिरफ्तार कर लिया गया.

संतोष की लंबे समय से चल रही थी तलाश: एसपी

एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि लंबे समय से पुलिस को इस शराब माफिया की तलाश चल रही थी. लेकिन हर बार ये शराब माफिया चकमा देकर फरार हो जाता था. उन्होंने बताया कि पुलिस को संतोष की गुप्त निशानदेही प्राप्त हुई थी. इसके आधार पर छापेमारी की गयी. कार्रवाई में थानाध्यक्ष के अलावा सिपाही प्रभाकर कुमार, चौकीदार गुड्डू कुमार यादव व हरिलाल चौधरी शामिल थे.

Also Read: ‘रात से ही कैफे में बैठे हैं’ BPSC की साइट स्लो होने से शिक्षक अभ्यर्थी परेशान, क्या बढ़ सकती है आवेदन की तिथि
यूपी से शराब की खेप भेजता था बिहार

गिरफ्तार शराब माफिया संतोष यादव पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश से शराब की तस्करी करता था. शराब की खेप गोपालगंज के रास्ते तस्करी कर लाता था. फुलवरिया थाने की पुलिस 2019 से लेकर अबतक चार बार इसके पास से शराब की खेप बरामद कर चुकी है. इसके साथ गिरोह में कौन-कौन लोग शामिल हैं, इसकी भी पुलिस जांच करने में जुटी हुई है. शराब माफिया संतोष यादव की संपत्ति की पुलिस जांच करायेगी. आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) के पास पुलिस अनुशंसा करेगी. एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि कई शराब माफियाओं पर पहले भी संपत्ति की जांच कराने के लिए पुलिस अनुशंसा कर चुकी है. बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज के साथ ही पुलिस आर्थिक रूप से इन माफियाओं पर शिकंजा कस रही है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version