बिहार के इस जिले में पुलिस ने रचा इतिहास, तीन साल में बरामद किये चार करोड़ से अधिक के फोन 

बिहार: रेलवे पुलिस (जीआरपी) द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के तहत पिछले तीन सालों में हजारों लोगों की खोई मुस्कान वापस लौटायी गयी है. रेल एसपी अमृतेंदु शेखर ठाकुर ने बताया कि इन अभियानों के माध्यम से रेल पुलिस गुम या चोरी हुए मोबाइलों की बरामदगी के लिए तकनीक आधारित कार्यप्रणाली का उपयोग कर रही है.

By Prashant Tiwari | May 25, 2025 6:25 PM
an image

बिहार: रेलवे पुलिस (जीआरपी) द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के तहत पिछले तीन सालों में हजारों लोगों की खोई मुस्कान वापस लौटायी गयी है. इस अभियान ने न सिर्फ लोगों की मदद की है, बल्कि पुलिस के प्रति जनता का भरोसा भी मजबूत किया है. रेल पुलिस की टीम ने वर्ष 2023 से 2025 के बीच कुल 2719 गुम या चोरी हुए मोबाइल फोन बरामद कर उनके असली मालिकों को लौटाया है. इन मोबाइल की कुल कीमत चार करोड़ सात लाख पचासी हजार रुपये आंकी गयी है. 

चलाया जा रहा विशेष अभियान: रेल एसपी 

रेल एसपी अमृतेंदु शेखर ठाकुर ने बताया कि गया रेलवे स्टेशन सहित अन्य प्रमुख स्टेशनों पर ऑपरेशन मुस्कान के तहत लगातार विशेष अभियान चलाये जा रहे हैं. इन अभियानों के माध्यम से रेल पुलिस गुम या चोरी हुए मोबाइलों की बरामदगी के लिए तकनीक आधारित कार्यप्रणाली का उपयोग कर रही है. रेल पुलिस के अधिकारी और जवान रोजाना स्टेशनों पर यात्रियों की शिकायतों पर तत्परता से कार्रवाई करते हैं. एसपी ठाकुर ने बताया कि इस पहल के माध्यम से अब तक हजारों लोगों को उनका खोया हुआ मोबाइल वापस मिल चुका है, जिससे यात्रियों के बीच सुरक्षा की भावना भी बढ़ी है.

आंकड़ों में ऑपरेशन मुस्कान की सफलता

वर्ष 2023: 1229 मोबाइल बरामद

वर्ष 2024: 1071 मोबाइल बरामद

वर्ष 2025 (अब तक): 519 मोबाइल बरामद

कुल मूल्य: ₹4,07,85,000

यात्रियों ने सराहा

रेल यात्रियों ने जीआरपी की इस अनूठी पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऑपरेशन मुस्कान से उन्हें अपने खोये हुए मोबाइल वापस मिलने की आश जगी है. यात्रियों का कहना है कि इस अभियान से यात्रा के दौरान सुरक्षा का अनुभव भी बेहतर हुआ है.रेल पुलिस ने आश्वस्त किया है कि यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा और यात्रियों की सुरक्षा तथा सुविधा को प्राथमिकता दी जाती रहेगी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

क्या कहते हैं रेल थानाध्यक्ष?

ऑपरेशन मुस्कान तहत गया सहित अन्य रेलवे स्टेशनों पर लगातार अभियान चलाया जाता है, ताकि गुम व चोरी हुए मोबाइल को बरामद कर पीड़ितों को लौटाया जा सके. यात्रियों की सुरक्षा के लिए स्पेशल टीम गठित की गयी है. अलग-अलग रेलवे स्टेशनों पर स्पेशल टीम काम कर रही है. इसकी मॉनीटरिंग रेल एसपी खुद कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: बिहार में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं को नीतीश सरकार ने दी बड़ी खुशखबरी, ऐलान जान खुश हो जाएंगे आप

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version