बिहार: कैमूर में सिर कटी युवती के शव मामले का पुलिस ने किया खुलासा, प्रेमी गिरफ्तार

Crime News: बिहार के कैमूर में सिर कटी युवती की लाश मिली थी. पुलिस ने इस मामले का खुलासा किया है. साथ ही युवती के प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. इसने ही हत्या की घटना को अंजाम दिया था.

By Sakshi Shiva | January 18, 2024 1:55 PM
an image

Crime News: बिहार के कैमूर में मदुरना पहाड़ी के पास सिर कटी युवती का शव बरामद हुआ है. पुलिस ने इस मामले का खुलासा किया है. चैनपुर थाना क्षेत्र के मदुरना पहाड़ी के पास सिरकटी युवती का शव मिला था. इसके बाद कैमूर एसपी ललित मोहन शर्मा ने जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि चैनपुर वार्ड नंबर दो पठान टोली निवासी सलीम कुरैशी के पुत्र समीप कुरैशी को गिरफ्तार किया गया है. इसका युवती के साथ प्रेम प्रसंग था. यह पहले से प्रेम प्रसंग का मामला था. इस युवक ने मदुरना पहाड़ी में युवती को बुलाकर धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी थी. उसके बाद भभुआ चकबंदी रोड स्थित गायत्री मंदिर के पीछे खंडहरनुमा घर के अंदर कुआं में युवती के सिर को फेंक दिया.

पुलिस ने छह दिन बाद किया घटना का खुलासा

पुलिस को युवती की सिर कटी लाश मिली थी. इसके बाद पुलिस के द्वारा टीम गठित कर मामले का खुलासा हुआ है. छह दिन के बाद पुलिस ने मामले का खुलासा किया है. युवती के सिर को कुआं से बरामद किया गया है. घटना में प्रयुक्त एक धारदार चाकू व दो मोबाइल बरामद किया गया है. प्रेम प्रसंग के मामले को लेकर युवक ने मदुरना पहाड़ी के पास युवती को बुलाया और गला काटकर उसकी हत्या कर दी थी. उसके बाद पुलिस को गुमराह करने के लिए लड़की के हाथ में कागज लिखकर उसने रख दिया. इसके बाद उसके रिश्तेदारों का नाम कागज पर लिख दिया था. इस तरह से आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया था. पुलिस को अभियुक्त को पकड़ने में समय भी लग गया. लेकिन, मोबाइल की निशानदेही पर पुलिस ने प्रेमी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर लिया है. वहीं, गिरफ्तार प्रेमी को कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जा रहा है. पुलिस ने बताया कि इस मामले में आगे भी अनुसंधान के लिए जांच की जा रही है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

Also Read: नौकरी के बदले जमीन मामले में मीसा भारती की हुई सुनवाई, कोर्ट ने सुरक्षित रखा आदेश, जानिए कब आएगा फैसला
आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस

बता दें कि बीते दिनों युवती की सिर कटी लाश मिली थी. इसे बाद इलाके में हड़कंप मच गया था. जानकारी के अनुसार युवती चैनपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली थी. सूचना पर पुलिस पहुंची थी. इसके बाद हत्या का मामला दर्ज हुआ था. युवती की शिनाख्त के लिए पुलिस ने आसपास के लोगों से पुछताछ की थी. इसके बाद मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था. जानकारी के अनुसार यह युवती लापता थी. इसके बाद परिजन इसकी तलाश कर रहे थे. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले में कार्र्वाई की है. काफी देर तक युवती के सिर की तलाश की गई है. ग्रामीणों की मदद भी ली गई थी. लेकिन, कुछ पता नहीं चल सका था. इसके बाद अब पुलिस ने इस मामले का खुलासा किया है और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

भमुआ से रंजीत पटेल की रिपोर्ट.

Also Read: बिहार: बोधगया में बौद्ध महोत्सव का आयोजन, कई देशों के बौद्ध श्रद्धालुओं ने निकाली ज्ञान यात्रा, जानिए मान्यता

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version