बिहार: पूर्णिया में नाबालिग लड़की का शव बरामद, लोगों ने जताई हत्या की आशंका

Bihar News: बिहार के पूर्णिया जिले में स्थित कसबा थाना क्षेत्र के धनखनियां पूल के नीचे 15 वर्षीय नाबालिग का शव बरामद किया गया है. संदेहास्पद स्थिति में नाबालिग का शव मिला है. लड़की के गले पर काले गहरे निशान है. इसके बाद लोग हत्या की आशंका जता रहे है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2023 1:46 PM
feature

Bihar News: बिहार के पूर्णिया जिले में स्थित कसबा थाना क्षेत्र के धनखनियां पूल के नीचे 15 वर्षीय नाबालिग का शव बरामद किया गया है. संदेहास्पद स्थिति में नाबालिग का शव मिला है. लड़की के गले पर काले गहरे निशान है. इसके बाद लोग हत्या की आशंका जता रहे है. लोगों के अनुसार लड़की की हत्या कर उसके शव को पुल के नीचे फेंक दिया गया है. इस हत्या की वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. नाबालिग की अब तक पहचान नहीं हो सकी है.

शव की शिनाख्त में जुटी पुलिस

पुलिस नाबालिक लड़की के शव की शिनाख्त में जुटी है. इस मामले में यह भी आशंका जताई जा रही है कि लड़की की बाहर कहीं हत्या करने के बाद उसके शव को यहां फेंक दिया गया है. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना कसबा थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस पहुंच चुकी है. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने में जुट गई है. सोमवार सुबह को लड़की की लाश बरामद हुई है. पुलिस को हत्या कर शव फेंके जाने का शक है.

Also Read: बिहार: मधुबनी में नहाने के दौरान तालाब में डूबी पांच बच्चियां, तीन की मौत, दो का अस्पताल में इलाज जारी
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. इसके बाद ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है. कसबा थानाध्यक्ष अमित कुमार ने जानकारी दी है कि धनखनियां पुल के नीचे से लड़की की लाश बरामद हुई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच कर रही है. पुलिस की जांच के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा. फिलहाल, घटना के कारणों का खुलासा नहीं सका है.

Published By: Sakshi Shiva

Also Read: Bihar Weather: पटना में झमाझम बारिश से बदला मौसम का मिजाज, जानें मानसून का पूरा अपडेट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version