बिहार: पूर्णिया में नाबालिग लड़की का शव बरामद, लोगों ने जताई हत्या की आशंका
Bihar News: बिहार के पूर्णिया जिले में स्थित कसबा थाना क्षेत्र के धनखनियां पूल के नीचे 15 वर्षीय नाबालिग का शव बरामद किया गया है. संदेहास्पद स्थिति में नाबालिग का शव मिला है. लड़की के गले पर काले गहरे निशान है. इसके बाद लोग हत्या की आशंका जता रहे है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2023 1:46 PM
Bihar News: बिहार के पूर्णिया जिले में स्थित कसबा थाना क्षेत्र के धनखनियां पूल के नीचे 15 वर्षीय नाबालिग का शव बरामद किया गया है. संदेहास्पद स्थिति में नाबालिग का शव मिला है. लड़की के गले पर काले गहरे निशान है. इसके बाद लोग हत्या की आशंका जता रहे है. लोगों के अनुसार लड़की की हत्या कर उसके शव को पुल के नीचे फेंक दिया गया है. इस हत्या की वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. नाबालिग की अब तक पहचान नहीं हो सकी है.
शव की शिनाख्त में जुटी पुलिस
पुलिस नाबालिक लड़की के शव की शिनाख्त में जुटी है. इस मामले में यह भी आशंका जताई जा रही है कि लड़की की बाहर कहीं हत्या करने के बाद उसके शव को यहां फेंक दिया गया है. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना कसबा थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस पहुंच चुकी है. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने में जुट गई है. सोमवार सुबह को लड़की की लाश बरामद हुई है. पुलिस को हत्या कर शव फेंके जाने का शक है.
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. इसके बाद ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है. कसबा थानाध्यक्ष अमित कुमार ने जानकारी दी है कि धनखनियां पुल के नीचे से लड़की की लाश बरामद हुई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच कर रही है. पुलिस की जांच के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा. फिलहाल, घटना के कारणों का खुलासा नहीं सका है.