बिहार: पॉलिटेक्निक कालेज के छात्र ने की खुदकुशी, परिजनों में मचा कोहराम

Bihar News: बिहार के अररिया- पूर्णिया फोरलेन पर स्थित रामपुर कोदरकट्टी पंचायत के पॉलिटेक्निक कालेज के चौथे सत्र के छात्र ने फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली है. मृतक छात्र की पहचान सीतामढ़ी जिला के बघरी गांव निवासी प्रणय कुमार उर्फ प्रणय राज पिता सुनील पांडेय के रूप में की गई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2023 3:26 PM
an image

Bihar News: बिहार के अररिया- पूर्णिया फोरलेन पर स्थित रामपुर कोदरकट्टी पंचायत के पॉलिटेक्निक कॉलेज के चौथे सत्र के छात्र ने फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली. मृतक छात्र की पहचान सीतामढ़ी जिला के बघरी गांव निवासी प्रणय कुमार उर्फ प्रणय राज पिता सुनील पांडेय के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार, मृतक प्रणय कुमार पॉलिटेक्निक कॉलेज के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग का चतुर्थ सेमेस्टर का छात्र था. वह कॉलेज के पास ही स्थित रामपुर कोदर कट्टी स्थित बालू चॉक के समीप एक निजी लॉज में रह कर कॉलेज में पढ़ाई कर रहा था.

पंखे से लटकता शव हुआ बरामद

प्रणय कुमार अपने रूम में अकेला था. जबकि, आसपास के कमरों में अन्य कई छात्र रह रहे थे. मृतक प्रणय कुमार सुबह अपना रूम अंदर से बंद कर दोपहर तक रूम से नहीं निकला. इसके बाद कालेज के छात्र द्वारा दोपहर करीब 02 बजे खाना खाने के लिये आवाज दिया गया. इसके बाद रूम से कोई जवाब नहीं आया. बहुत देर तक जब कोई जवाब नहीं आया तो, एक छात्र के द्वारा वेंटिलेटर से झांक कर देखा गया तो उन्हें पंखे में रस्सी से लटका प्रणय का शव दिखा. उसके बाद छात्रों के द्वारा दरवाजा तोड़कर अंदर से युवक को बाहर निकाला गया.

Also Read: Sawan 2023: शिव ने पिता की बचाई जान तो बिच्छू बम बनकर देवघर निकल पड़ा बेटा, जानें सफर के पीछे की कहानी
पुलिस मामले की जांच में जुटी

कालेज के कुछ छात्रों द्वारा आनन-फानन में उसे एक निजी अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज कर रहे चिकित्सक ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया, पुनः छात्रों द्वारा उसे सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद घटना की सूचना नगर थाना पुलिस को व पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य को दिया गया. सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस, कॉलेज के प्राचार्य व अन्य कॉलेज कर्मी सदर अस्पताल पहुंचे. जहां से मृतक छात्र के परिजनों को भी इसकी सूचना दी गयी. इस घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version