पटना : राजधानी के पॉश इलाके किदवईपुरी में बुधवार की दोपहर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है. अतुल गुलजार नाम के अपार्टमेंट में इम्पोरियन इन के नाम के गेस्ट हाउस से सेक्स रैकेट पकड़ा गया है. इस गेस्ट हाउस में काफी दिनों से सेक्स रैकेट चल रहा था. पुलिस को 100 डॉयल पर किसी ने जानकारी दी. बिल्कुल सटीक जानकारी दी गयी. बताया गया था कि अगर तत्काल छापेमारी होगी तो गेस्ट हाउस से धंधे में शामिल लड़की भी बरामद होगी. इसके बाद एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा के निर्देश पर कोतवाली एवं बुद्धा कॉलोनी थाने की पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान गेस्ट हाउस से एक युवती पकड़ी गयी. कमरे से कंडोम, सिगरेट, समेत अन्य आपत्तिजनक सामान मिले. पुलिस ने गेस्ट हाउस के मालिक अखिलेश सिंह और कर्मचारी विश्वजीत कुमार को गिरफ्तार किया है. तीनाें से कोतवाली में देर रात तक पूछताछ हुई. पुलिस ने गेस्ट हाउस संचालक और कर्मचारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया है. पुलिस ने गेस्ट हाउस को सील कर दिया है.
संबंधित खबर
और खबरें