बिहार: गोपालगंज में पुलिस ने चलाया अभियान, नाव व बाइक के साथ सैकड़ों लीटर शराब बरामद, देखिए वीडियो..

Bihar Police News: बिहार के गोपालगंज में पुलिस ने शराब के खिलाफ अभियान चलाकर सैकड़ों लीटर शराब को बरामद किया है. इसके अलावा नाव, बाइक भी जब्त हुई है. पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. शराब तस्कर के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

By Sakshi Shiva | December 27, 2023 3:02 PM
an image

Bihar Police News: बिहार के गोपालगंज में पुलिस ने सैकड़ों लीटर शराब को जब्त किया है. बताया जाता है कि नए साल के आगमन को लेकर जिले में शराब की तस्करी हो रही है. हालांकि, पुलिस इन तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई भी कर रही है. बावजूद इसके तस्कर शराब की तस्करी करने से बाज नहीं आ रहें हैं. पुलिस शराब के खिलाफ अभियान चला रही है. इसी कड़ी में जादोपुर पुलिस ने गंडक नदी के दियरा इलाके में छापेमारी कर सैकड़ों लीटर शराब बरामद किया है. इसके साथ ही एक नाव, कार और बाइक भी जब्त किया गया है. सदर एसडीपीओ प्रांजल ने जानकारी दी है कि शराब के विरुद्ध पुलिस का अभियान लगातार जारी है. वहीं, शराब तस्करों की भी तलाश की जा रही है. शराब की तस्करी करने वाले लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है और आगे भी ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा. पुलिस शराब तस्करों को पकड़ने में जुटी हुई है.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version