बिहार के थाने में शराब पीकर पहुंची यूपी की महिला, दारोगा को काट लिया दांत, जमकर काटा बवाल
Bihar News: बिहार के बक्सर से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. दरअसल, यहां शराब के नशे में एक महिला थाने पहुंच गई. नशे की हालत में उसने जमकर बवाल किया. यहां तक की उसने हवलदार को दांत काट जख्मी कर दिया.
By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2023 11:09 AM
Bihar News: बिहार के बक्सर से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. दरअसल, यहां शराब के नशे में एक महिला थाने पहुंच गई. नशे की हालत में उसने जमकर बवाल किया. यहां तक की उसने हवलदार को दांत काट जख्मी कर दिया. पुलिसकर्मियों के साथ शराबी महिला ने बदसलूकी की. महिला जवानों को भी उसने नहीं छोड़ा. बताया जा रहा है कि बकरीद की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर थाने में कम पुलिसकर्मी मौजूद थे. यह पूरी घटना जिले के जिले के नगर थाना की है.
रिश्तेदार के पास आई हुई थी नशेड़ी महिला
गुरुवार की देर शाम नशे में धुत एक महिला ने जमकर हंगामा किया. महिला को पकड़ने के दौरान नशेड़ी महिला ने एक महिला दारोगा पर हमला करते हुए दांत से काट कर जख्मी कर दिया. बताया जा रहा है कि यूपी के मुगलसराय निवासी एक महिला देर शाम थाना पहुंच कर हाई वोल्टेज ड्रामा करने लगी. महिला पूरी तरह से शराब के नशे धुत थी. नशेड़ी महिला किला मैदान पर अपने किसी रिश्तेदार के पास आई हुई थी.
महिला नशे में इतनी धुत थी कि वह थाना में जाकर हाई वोल्टेज ड्रामा करने लगी. महिला को पुलिस ने कड़ी मश्क्कत से हिरासत में लेकर मेडिकल जांच कराई. मेडिकल जांच में महिला की शराब पीने की पुष्टि हुई. शराब पीने के पुष्टि के बाद पुलिस ने शराब के नशे में हंगामा करने और सरकारी कर्मी पर हमला करने के जुर्म में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. थाना प्रभारी दिनेश कुमार मालाकार ने बताया कि नशे में धुत एक यूपी की महिला थाना पहुंच कर हाई वोल्टेज ड्रामा करने लगी. सरकारी कर्मी पर हमला करने के जुर्म में उसे जेल भेज दिया गया है.