Bihar Police: लग्जरी गाड़ियां सस्ते में बेचेगी बिहार पुलिस, 9 जुलाई तक जमा करना होगा एडवांस
Bihar Police: शराबबंदी के दौरान शराब तस्करी करते हुए पकड़े गए वाहनों की नीलामी की जाएगी. वाहन के कीमत का 20 प्रतिशत नीलामी के समय एडवांस राशि के तौर पर जमा करना होगा. इसके अतिरिक्त नीलामी के लिए 3 प्रतिशत का सेवा शुल्क भी बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से जमा करना होगा.
By Prashant Tiwari | June 14, 2025 6:38 PM
Bihar Police: शेखपुरा, शराबबंदी के दौरान शराब तस्करी करते हुए पकड़े गए वाहनों की नीलामी की जाएगी. जिला प्रशासन द्वारा इस मामले में उत्पाद विभाग द्वारा पकड़े गए सभी वाहनों की नीलामी को लेकर 11 जुलाई की तिथि निर्धारित की है. इसमें मोटरसाइकिल, कार, भान, टेंपो मिलाकर कुल 16 शराब तस्करी में प्रयोग किए गए वाहनों की सूची तैयार की है. जिला प्रशासन द्वारा जारी सूचना में वाहनों के प्रकार के साथ-साथ उसके स्वामी के नाम और उसके कीमत बारे में भी जानकारी आम लोगों को प्रदान की गई है. इस सूचना को जिला के आधिकारिक वेबसाइट पर भी आम लोगों के लिए अपलोड कर दिया गया है.
इतना जमा करना होगा एडवांस
वाहन के कीमत का 20 प्रतिशत नीलामी के समय एडवांस राशि के तौर पर जमा करना होगा. इसके अतिरिक्त नीलामी के लिए 3 प्रतिशत का सेवा शुल्क भी बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से जमा करना होगा. 11 जुलाई को नीलामी से बचे वाहनों की 14 जुलाई को भी खुली डाक के माध्यम से बोली लगाई जाएगी. इसे लेकर इच्छुक व्यक्ति 9 जुलाई तक एडवांस राशि जमा कर खुली डाक में शामिल होने को लेकर सूचना जारी की गई है. नीलामी के सभी कार्य स्टेशन रोड स्थित उत्पाद विभाग के कार्यालय में संपादित किया जाएगा.
हालांकि उत्पाद विभाग द्वारा जारी मानक संचालन प्रक्रिया द्वारा वाहन के स्वामी द्वारा निर्धारित पेनल्टी देने के बाद उन्हें उनके पक्ष में ही मुक्त कर दिया जाएगा और उस वाहन की नीलामी स्थगित कर दी जाएगी. इस संबंध में आधिकारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शराब मामलों में तस्करी मामलों में जप्त किए गए वाहनों का विधिवत कार्रवाई करते हुए राजसात यानी राज्य की संपत्ति घोषित किया गया. नीलामी की राशि के लिए बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से राशि जमा करना होगा.