बिहार में होली के दौरान तीसरी आंख रखेगी नजर, गड़बड़ किया तो जाना पड़ेगा जेल

बिहार : होली के मौके पर बिहार के पुलिस महानिदेशक विनय कुमार ने प्रदेशवासियों से आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की है. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि अगर किसी ने भी कानून व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश की तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.

By Prashant Tiwari | March 14, 2025 4:02 PM
an image

बिहार में होली मनाने को लेकर हुई बयानबाजियों के बीच इस रंगोत्सव को लेकर सुरक्षा की चौकस व्यवस्था की गई है. हुड़दंगियों और शांति व्यवस्था भंग करने वालों पर विशेष नजर रखी जा रही है. पटना में करीब 600 स्थानों पर दंडाधिकारियों और करीब पांच हजार जवानों को तैनात किया गया है. जुम्मे और होली को देखते हुए प्रशासन अलर्ट पर है.   

14 और 15 मार्च को मनाई जाएगी होली 

बिहार में होली 14 और 15 मार्च को मनाई जाएगी.उससे पहले बिहार के पुलिस महानिदेशक विनय कुमार ने प्रदेशवासियों से आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने यातायात के नियमों का पालन करने, रैश ड्राइविंग न करने तथा डीजे न बजाने को लेकर संदेश दिया है. उन्होंने कहा कि त्योहार के दौरान डीजे, सार्वजनिक रूप से अश्लील गाना बजाना, सड़कों पर हुड़दंग जैसी असामाजिक स्थिति को बढ़ावा न दें. विधि व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने में सहयोग करें. साथ ही सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों, वैमनस्यता को बढ़ावा देने वाले पोस्ट को शेयर करने वालों पर निगरानी रखी जाएगी. त्योहार के दौरान सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

गड़बड़ी होने पर तत्काल 112 पर लगाए फोन 

इस बीच, पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने किसी भी गड़बड़ी होने पर तत्काल 112 और जिला नियंत्रण कक्ष को सूचना देने की अपील की है. बताया गया कि शुक्रवार को मस्जिदों और खानकाहों के पास पुलिस तैनात किया गया और पूरी निगरानी रखी जाएगी. पुलिस की कई टीमें सोशल मीडिया पर भी निगरानी बनाए रख रही हैं. त्योहार के दौरान किसी ने भी विधि व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश की तो उसके खिलाफ पुलिस तत्काल कठोर कार्रवाई करते हुए जेल भेजेगी. 

इसे भी पढ़ें : अररिया : दरोगा की हत्या में शामिल छह आरोपी गिरफ्तार, शादी समारोह के दौरान घटना को दिया था अंजाम

इसे भी पढ़ें : लालू राज में बैल के लिए हुआ था अपहरण, मोदी के मंत्री ने सुनाई बिहार में RJD शासनकाल की कहानी

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी :क्या चाहता है भारत का मुसलमान ? क्यों शिक्षा के क्षेत्र में वह अब भी है सबसे निचले पायदान पर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version