Bihar Politics: मुस्लिम बच्चे की गिरफ्तारी पर आग-बबूला हुए ओवैसी, महागठबंधन की सरकार पर कसा तंज

Bihar Politics: बिहार के सीवान में बीते 8 सितंबर को सांप्रदायिक दंगा भड़क गया था. इस मामले में पुलिस ने एक आठ वर्षीय बालक को गिरफ्तार किया था. अब इस मामले को लेकर हैदराबाद से सांसद ओवैसी ने महागठबंधन की सरकार पर निशान साधा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2022 8:13 PM
an image

पटना: बिहार के सीवान में बीते 8 सितंबर को सांप्रदायिक दंगा भड़क गया था. इस मामले में पुलिस ने एक आठ वर्षीय बालक को उसके उसके 70 वर्षीय बीमार दादा के साथ गिरफ्तार किया था. अब इसको लेकर सियासत तेज हो गई है. मामले को लेकर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने महागठबंधन की सरकार पर करारा हमला बोला है.

ओवैसी ने ट्वीट कर पूछे गंभीर सवाल

घटना को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने बालक रिजवान की गिरफ्तारी को लेकर बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा. AIMIM प्रमुख और हैदराबाद के लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने घटना की कड़ी आलोचना करते हुए ट्वीट किया कि यह सेक्युलरिज़्म नहीं, सत्ता नहीं, हमें सम्मान चाहिए. पिछले 4 दिनों से 8 वर्षीय रिजवान जेल की सलाखों में कैद है. उसकी मां की बेबसी को आप लोग कैसे नजरअंदाज कर सकते हैं? रिजवान के साथ ऐसा सुलूक क्यों किया जा रहा है? हमारा रिजवान कब रिहा होगा?

जाति व्यवस्था को लेकर साधा निशाना

इससे पहले ओवैसी ने सवाल किया था कि क्या गिरफ्तार लड़के के साथ ‘जानवर’ जैसा व्यवहार किया जाता अगर वह किसी विशेष जाति का होता. उन्होंने बिहार सरकार से मुसलमानों को सम्मान देने की अपील करते हुए निर्देषों को जल्द से जल्द गिरफ्तारी से रिहा करने की मांग की.

क्या है पूरा विवाद?

दरअसल सिवान जिला के बड़हरिया पुरानी बाजार में महाबीरी मेला जुलूस के दौरान दो पक्षों में कहासुनी हो गई थी. जिसके बाद ये विवाद गंभीर होता चला गया. लोगों में जमकर पत्थरबाजी भी हुई. देखते ही देखते पूरे इलाके में तनावपूर्ण माहौल हो गया. मामले में पुलिस ने 35 लोगों के खिलाफ नामजद और 100 अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज की थी. पुलिस ने मामले में दोनों पक्षों से कुल 20 लोगों को गिरफ्तार भी किया था. जिसमें आठ साल का रिजवान और 70 साल के उसके बुजुर्ग दादा भी शामिल हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version