चिराग की पार्टी लोजपा (रा.) को बड़ा झटका, प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश रौशन ने दिया इस्तीफा

Bihar Politics: चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रा.) को विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा झटका लगा है. प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश रौशन ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने तिरहुत विधान परिषद उपचुनाव में NDA प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है.

By Abhinandan Pandey | November 3, 2024 11:02 AM
feature

Bihar Politics: चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रा.) को विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा झटका लगा है. प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश रौशन ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने तिरहुत विधान परिषद उपचुनाव में NDA प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. बता दें कि, 2020 विधानसभा चुनाव में LJPR के टिकट पर राघोपुर से तेजस्वी यादव के खिलाफ चुनाव लड़ चुके हैं.

पार्टी ने जारी किया था कारण बताओ नोटिस

बता दें कि, उपचुनाव में तिरहुत स्नात सीट जेडीयू के खाते में गई है. जेडीयू इस सीट से अभिषेक झा को मैदान में उतारी है. देवेशचंद्र ठाकुर के सीतामढ़ी से सांसद बनने के बाद से यह सीट खाली थी. पिछले कई दिनों से राकेश रौशन यहां से अपनी दावेदारी पेश कर रहे थे. पार्टी ने इसे दल विरोधी गतिविधि मानते हुए उनके खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया. 2 दिनों के अंदर जवाब भी मांगा था. जवाब देने की जगह उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.

Also Read: एक्शन में तेजस्वी यादव, रामगढ़ में करेंगे रोड शो, राजद प्रत्याशी के लिए मांगेंगे वोट

2020 में तेजस्वी के खिलाफ लड़ा था चुनाव

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में राकेश रौशन तेजस्वी यादव के खिलाफ चुनाव लड़े थे. बता दें कि, LJPR के टिकट पर राघोपुर से चुनाव लड़ चुके हैं. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के खिलाफ उन्हें कुल 25 हजार वोट मिले थे. अब पार्टी से इस्तीफा देकर तिरहुत स्नातक क्षेत्र से विधान परिषद का चुनाव लड़ने का ऐलान किया है.

ये वीडियो भी देखें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version