Bihar Politics: बिहार बीजेपी अध्यक्ष के रूप में दिलीप जायसवाल की ताजपोशी आज, हजारों कार्यकर्ता होंगे शामिल
Bihar Politics: बिहार की नीतीश सरकार ने सोमवार को बजट पेश किया. आज दिलीप जायसवाल की बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के रूप में ताजपोशी होनी है. इसको लेकर पटना के बापू सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया गया है. पढ़ें पूरी खबर…
By Aniket Kumar | March 4, 2025 8:35 AM
Bihar Politics: बिहार में बजट सत्र जारी है. सोमवार को प्रदेश के वित्त मंत्री सह डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने बिहार का ऐतिहासिक 3.17 लाख करोड़ का बजट पेश किया. वहीं आज बिहार बीजेपी के लिए काफी अहम दिन है. आज दिलीप जायसवाल की बिहार प्रदेश अध्यक्ष के रूप में ताजपोशी होनी है. दिलीप जायसवाल ने हाल ही में नीतीश कैबिनेट में राजस्व मंत्री के पद से इस्तीफा दिया था. आज उन्हें बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलने वाली है. बापू सभागार में होने वाली प्रदेश परिषद की बैठक में उन्हें विधिवत पदभार ग्रहण कराया जाएगा. जानकारी के अनुसार, बैठक में प्रदेश, जिला से लेकर मंडल स्तर के हजारों कार्यकर्ता शामिल होंगे.
ये नेता बने दिलीप जायसवाल के प्रस्तावक
बैठक में प्रदेश बीजेपी परिषद के प्रभारी बनाए गए केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर, बिहार बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े और सह प्रभारी दीपक प्रकाश शामिल होंगे. इसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होगा. दिलीप जायसवाल ने कहा कि प्रदेश परिषद की बैठक को लेकर पूरी तैयारी हो चुकी है. बता दें, इससे पहले दिलीप जायसवाल ने नामांकन पर्चा भरा. उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और विधान पार्षद संजय मयूख दिलीप जायसवाल के प्रस्तावक बने.
26 फरवरी को दिया इस्तीफा
बता दें, दिलीप जायसवाल 2024 जुलाई में बिहार बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष बने थे. वहीं 26 फरवरी 2025 को नीतीश मंत्रिमंडल के विस्तार से पहले दिलीप जायसवाल ने राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया. अब वह विधिवत रूप से पार्टी के बिहार प्रदेश अधयक्ष बनेंगे.
कार्यकर्ताओं का जत्था पटना के लिए रवाना
सोमवार शाम बस के माध्यम से किशनगंज के पोठिया प्रखंड से 35 कार्यकर्ताओं का जत्था पटना के लिए रवाना हुआ. पार्टी नेता संजय उपाध्याय से मिली जानकारी के अनुसार, चार मार्च को प्रदेश परिषद के तहत बापू सभागार में होने वाली बैठक में प्रदेश भाजपा परिषद के प्रभारी बनाए गए केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर शामिल होंगे.