“राजा हरिश्चंद्र के बाद तेजस्वी यादव…”, सीएम नीतीश के दिग्गज नेता ने तेजस्वी यादव पर किया हमला
Bihar Politics: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह हाल ही में बिहार के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने गोपालगंज में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. गृहमंत्री के जाने के बाद तेजस्वी यादव ने उनपर प्रतिक्रिया दी थी. अब सीएम नीतीश के दिग्गज नेता ललन सिंह ने तेजस्वी यादव पर करारा हमला बोला है. पढ़ें पूरी खबर…
By Aniket Kumar | April 1, 2025 10:53 AM
Bihar Politics: बिहार में राजनीतिक हलचल तेज है. साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसको लेकर तमाम पार्टियों ने अपने-अपने हिस्से की तैयारी शुरू कर दी है. वार पलटवार का दौर जारी है. इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री और जदयू के दिग्गज नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जुबानी हमला किया है. उन्होंने कहा, “सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र के बाद तेजस्वी यादव ही हैं.” सोमवार को राजधानी पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए जदयू नेता ललन सिंह ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, वे (तेजस्वी यादव) सत्यवादी हरिश्चंद्र हैं. वे अपनी पीठ खुद थपथपाते रहे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जो भी कहा, वह सच कहा है. वैसे, उन्हें (तेजस्वी यादव) चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. वह अपना काम करें.”
रविवार को पटना में थे गृहमंत्री शाह
ललन सिंह ने आगे विधानसभा चुनाव की चर्चा करते हुए कहा, “बिहार की जनता चुनाव में तय कर देगी कि उनका स्थान कहां है.” बता दें, रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पटना में थे. यहां उन्होंने एनडीए की कोर कमिटी की बैठक की. मीटिंग के बाद गृहमंत्री शाह ने कहा कि बैठक में तय हुआ कि एनडीए मजबूती से चुनाव लड़ेगा. एनडीए के सारे घटक दल पूरी एकजुटता से चुनाव लड़ेंगे.
तेजस्वी यादव ने भी किया था पलटवार
बता दें, शनिवार और रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार में अपने दो दिवसीय दौरे पर थे. रविवार को उन्होंने गोपालगंज में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. साथ ही पटना से ऑनलाइन मिथिला के मखाना प्रोसेसिंग यूनिट का उद्घाटन भी किया. इसके अलावा पटना में सहकारिता विभाग के एक कार्यक्रम में भी शामिल हुए. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के भाषण पर प्रतिक्रिया देते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा था कि केंद्रीय मंत्री ने केवल झूठ बोलने का काम किया है. उन्होंने आगे कहा, “जब चुनाव आते हैं तो बड़ी-बड़ी घोषणाएं करते हैं. चुनाव के बाद वह जुमला हो जाता है. अगर इतना पैसा केंद्र सरकार ने दिया, तो बताओ, कहां दिया? किस सेक्टर में दिया है? जब चुनाव आता है तो केवल घोषणा करते हैं, लेकिन 20 साल में उन्होंने क्या काम किया, उसकी गिनती उन्होंने नहीं बताई है.”