Bihar Politics: 29 जून को राजगीर में लोजपा का बहुजन भीम संकल्प समागम, विदेशी मेहमानों के भी…

Bihar Politics: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) नालंदा के राजगीर में बहुजन भीम संकल्प समागम का आयोजन कर रही है. 29 जून को होने वाले इस आयोजन की तैयारियों को लेकर पार्टी ने दानापुर में बैठक की है.

By Rani | June 19, 2025 5:22 PM
an image

Bihar Politics: बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होना है. चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज है. इसी को ध्यान में रखते हुए लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) नालंदा के राजगीर में बहुजन भीम संकल्प समागम का आयोजन कर रही है. इसकी तैयारियों को लेकर पार्टी ने दानापुर में बैठक की है.

कार्यकर्ताओं को मिले दिशा-निर्देश

बैठक के दौरान लोजपा रामविलास के प्रदेश प्रभारी सह सांसद अरुण भारती ने कार्यकर्ताओं को दिशा-निर्देश दिए. जानकारी के अनुसार पूर्व विधायक संजीव पासवान के नेतृत्व में समागम का आयोजन 29 जून को किया जाएगा. इस कार्यक्रम का मूल उद्देश्य समाज के सभी वर्गों को एक मंच पर लाना है. कार्यक्रम के माध्यम से चिराग पासवान के नेतृत्व में ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ के विजन को मजबूती देने पर जोर दिया जाएगा.

पूरे बिहार के नेता हैं चिराग

बैठक में सांसद अरुण भारती ने कहा कि कुछ राजनीतिक ताकतें चिराग पासवान को एक वर्ग तक सीमित करना चाहती हैं लेकिन वह पूरे बिहार के नेता हैं. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में विदेशी मेहमानों के भी आने की संभावना है. लोजपा (रामविलास) बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटा है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

विकसित भारत का आधार बनेगा बिहार

अरुण भारती ने कहा कि जहां पार्टी खुद चुनाव लड़ेगी, वहां पूरी ताकत लगाई जाएगी. जबकि गठबंधन वाली सीटों पर सहयोगियों को पूरा समर्थन दिया जाएगा. हमारी पार्टी का लक्ष्य बिहार को विकसित भारत का आधार बनाना है और इसमें चिराग पासवान की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण होगी.

इसे भी पढ़ें: PM Modi: कल बिहार दौरे पर रहेंगे प्रधानमंत्री मोदी, मंच साझा करने वालों के लिए कोविड जांच जरूरी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version