“जमीन हड़पने वाली संस्था…” जीतन राम मांझी के बाद अब बीजेपी विधायक बचौल ने वक्फ बोर्ड को लेकर दी प्रतिक्रिया

Bihar Politics: बिहार में इन दिनों वक्फ संशोधन बिल को लेकर राजनीति तेज है. दो दिन पहले सांसद जीतन राम मांझी ने विवादित बयान दिया था. अब बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने भी इस बिल के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले को लेकर प्रतिक्रिया दी है. पढ़ें पूरी खबर…

By Aniket Kumar | March 28, 2025 2:54 PM
an image

Bihar Politics: बिहार विधानमंडल का बजट सत्र समाप्त हो चुका है. इस बार बजट सत्र के दौरान विपक्ष का जोरदार हंगामा देखने को मिला. कई मुद्दों पर पक्ष-विपक्ष आमने-सामने हुए. इसी क्रम में बीते दो दिनों से प्रदेश की राजनीति वक्फ बोर्ड बिल को लेकर गरमायी हुई है. दो दिन पहले केंद्रीय मंत्री और सांसद जीतन राम मांझी ने वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ पटना के गर्दनीबाग में धरना देने वालों को ‘कठमुल्ला’ कहा था. साथ ही यह भी कहा था कि ये लोग राजनीति कर रहे हैं. अब जीतन राम मांझी के बाद बीजेपी के दिग्गज नेता और विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने भी इस बिल को लेकर धरना देने वाले पर निशाना साधा है. बीजेपी विधायक ने निजी मीडिया चैनल से बात करते हुए यह टिप्पणी दी है.

‘पसमांदा मुस्लिमों को होगा लाभ’

बीजेपी विधायक बचौल ने कहा, “ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के मौलाना कठमुल्ला हैं. वक्फ बोर्ड को अपनी संपत्ति बनाए हुए हैं. उससे कमाई कर रहे हैं. गरीब बेसहारा मुसलमानों को कोई लाभ नहीं मिल रहा है. 80 परसेंट जो गरीब पसमांदा मुस्लिम हैं, उनके लिए वक्फ विधेयक है ताकि उनको लाभ हो.”

‘कठमुल्लों का कलेजा फट रहा है’

बचौल ने आगे कहा, “ये लोग वक्फ विधेयक से डरे हुए हैं. इसलिए मुस्लिमों को गुमराह कर रहे हैं और काली पट्टी बांध कर नमाज अदा करा रहे हैं. यह लोग देश का इस्लामीकरण करना चाहते हैं. ये लोग चाहते हैं यहां मुस्लिम पाकिस्तान-सीरिया की तरह आपस में लड़ते रहे. सड़क पर नमाज पढ़ने और नवरात्र में मीट की बिक्री पर रोक लगनी चाहिए.”

काली पट्टी बांधकर नमाज पढ़ने की अपील

बता दें, आज रमजान महीने का अंतिम जुमे की नमाज थी. मुस्लिमों की बड़ी संस्था ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने रमजान के आखिरी जुमे की नमाज में काली पट्टी बांधने की अपील की है. बोर्ड की तरफ से देश के सभी मुसलमानों से अपील किया गया है कि वे वक्फ बिल के विरोध में काली पट्टी बांधकर नमाज पढ़ें.

ALSO READ: Patna High Court: 70वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा पर आज फैसला सुना सकता है पटना हाई कोर्ट, क्या छात्रों की मांग होगी पूरी?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version