Bihar Politics: बिहार में नेतृत्व को लेकर महागठबंधन में अलग-अलग सुर! सांसद पप्पू यादव ने RJD पर कह दी बड़ी बात

Bihar Politics: बिहार की राजनीति इन दिनों गरमाई हुई है. महागठबंधन में भी अलग-अलग विचार के कयास लगाए जा रहे हैं. नेतृत्व को लेकर महागठबंधन एकमत नहीं दिख रही है. सांसद पप्पू यादव ने आरजेडी को लेकर कहा है कि वह अपनी पार्टी का निर्णय ले सकती है महागठबंधन का नहीं. पढ़ें पूरी खबर…

By Aniket Kumar | March 10, 2025 11:56 AM
an image

Bihar Politics: बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसको लेकर तमाम पार्टियों ने अपने-अपने हिस्से की तैयारी शुरू कर दी है. वार पलटवार का दौर भी जारी है. विधानसभा चुनाव से पहले ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि महागठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने महागठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है. महागठबंधन में आरजेडी के नेतृत्व को लेकर सांसद पप्पू यादव ने कहा कि महागठबंधन का निर्णय सामूहिक होता है. सबकी सहमति से होता है. महागठबंधन का निर्णय राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, माले के नेता और लालू यादव सब मिलकर लेंगे. नेतृत्व कांग्रेस करेगी. 

कांग्रेस नेतृत्व के साथ बैठकर होगा निर्णय

सांसद पप्पू यादव ने आगे कहा, ”सवाल ही नहीं उठता है कि आरजेडी और उनका कोई भी नेता अकेला सक्षम है, निर्णय लेने के लिए. कांग्रेस कभी भी किसी के थोपे हुए निर्णय पर नहीं चलती है और ना ही स्वीकार करती है. कांग्रेस हमेशा देश और समाज के हित में निर्णय लेती है. जो बिहार के हित में होगा वो निर्णय लेगी. आरजेडी अपनी पार्टी के निर्णय लेने में सक्षम है. महागठंबधन का निर्णय कांग्रेस नेतृत्व के साथ बैठकर ही होगा.”

कांग्रेस के भी नेताओं ने दी है प्रतिक्रिया

सांसद पप्पू यादव ही नहीं बल्कि कांग्रेस के भी कई नेताओं ने इस तरीके का बयान दिया है. ऐसे में इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि  महागठबंधन में नेतृत्व को लेकर अभी भी एकजुटता नहीं है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधायक अजीत शर्मा ने भी कहा था कि मुख्यमंत्री का चेहरा चुनाव जीतने के बाद तय होगा. जो जीते हुए विधायक होंगे वह तय करेंगे.

ALSO READ: Bihar Politics: जदयू से गठबंधन के मुद्दे पर भड़के तेजस्वी, कहा- अब पहले जैसे नहीं रहे…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version