बिहार की गरमायी राजनीति के बीच रद्द होने लगे बड़े नेताओं के दौरे, जानिए किनके कार्यक्रम हुए कैंसिल

बिहार में सियासी उथल-पुथल मचा हुआ है. राजनीति गुरुवार से गरमायी हुई है. पटना से दिल्ली तक बैठकों का दौर चला. भाजपा, जदयू और राजद के नेता आगे की रणनीति बनाने में जुटे हैं. इस बीच कई कद्दावर नेताओं के दौरे रद्द हुए. जानिए ताजा अपडेट..

By ThakurShaktilochan Sandilya | January 26, 2024 9:40 AM
feature

Bihar politics: बिहार की राजनीति में गुरुवार को उथल-पुथल मची रही. जदयू, राजद और भाजपा नेताओं की गतिविधियों ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया कि बिहार की सियासत में आखिर चल क्या रहा है और आगे अब क्या होने वाला है. सुबह शुरू हुई राजनीतिक गतिविधियों ने शाम होते-होते सत्ता समीकरण में बड़े बदलाव की अटकलों को ऐसी हवा दी कि पटना से लेकर दिल्ली तक राजनीतिक माहौल गरम हो गया. वहीं एक के बाद एक करके भाजपा और जदयू के कद्दावर नेताओं के तय कार्यक्रम रद्द होने लगे. तीनों दलों ने अपने नेताओं के साथ बैठकें भी की. देर रात तक बैठक का दौर जारी रहा. दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर बिहार भाजपा के नेताओं की बैठक हुई.

नीतीश कुमार का झारखंड कार्यक्रम रद्द

गुरुवार को बिहार की राजनीति(Bihar Political Crisis) इस प्रचंड ठंड के दौरान भी बेहद गरमायी रही. नीतीश कैबिनेट बैठक में भी महज औपचारिकता ही निभाई गयी. सत्ता के गलियारे में जो हचलल चल रही है उससे ऐसा अनुमान किया जा रहा है कि कोई बड़ा बदलाव हो सकता है. दोनों खेमों में इसे लेकर अंदरखाने में तैयारी भी चल रही है. वहीं कयासों का बाजार गरम ही था कि अचानक नीतीश कुमार का झारखंड दौरा रद्द कर दिया गया. सीएम नीतीश कुमार 4 फरवरी को जदयू की एक रैली में शामिल होना था. जबकि 4 फरवरी को ही पीएम मोदी की जनसभा बिहार में प्रस्तावित है. जो अभी तक यथावत है.

जेपी नड्डा का केरल दौरा रद्द

बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी समेत तमाम प्रमुख नेताओं को दिल्ली बुलाया गया है. गुरुवार को बिहार के प्रभारी विनोद तावड़े व बिहार के संगठन मंत्री भिखु भाई दलसानिया , भाजपा के बिहार-झारखंड के क्षेत्रीय संगठन मंत्री नागेंद्र जी सेमत बिहार भाजपा के प्रमुख नेताओं की बैठक गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर देर रात तक चली. इधर, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का केरल का दौरा रद्द हो गया है. वे शुक्रवार की सुबह केरल के दौरे पर जाने वाले थे.

Also Read: बिहार में सियासी पारा कुछ ऐसे चढ़ा, जानिए किन हलचलों ने कयासों के बाजार को कर दिया गरम..
बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष का भी दौरा रद्द

वहीं बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष और जदयू के नेता महेश्वर हजारी का भी मुंबई दौरा रद्द हो गया है. इधर, राहुल गांधी अचानक अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के बीच में ही विशेष विमान से गुरुवार को दिल्ली लौटे तो कयासों का बाजार और गरम हो गया. हालांकि कांग्रेस इस ब्रेक को पूर्वनिर्धारित कार्यक्रम से जोड़ रही है.

नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा का भी कार्यक्रम रद्द

बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा गुरुवार को जमुई में थे. सिकंदरा प्रखंड क्षेत्र के रवैय गांव में आयोजित दुर्गा मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के बाद वो फौरन पटना के लिए रवाना हो गये. भाजपा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पूर्व से निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा को सिकंदरा से बांका के लिए रवाना होना था. परंतु अचानक बिहार की राजनीति गरमाने के बाद बांका के कार्यक्रम को रद्द करते हुए पटना के लिए रवाना हो गये. बदलते राजनीतिक समीकरण के बीच अचानक एक फोन कॉल आते ही रवैय में कार्यक्रम को अधूरा छोड़कर विजय सिन्हा आनन-फानन में पटना के लिए रवाना हो गये.

बिहार की राजनीति में क्या चल रहा?

गौरतलब है कि बिहार में सियासी हलचल गुरुवार को तेज हुई है. लेकिन किसी भी दल की ओर से अभी अंदरखाने की गतिविधि को लेकर कोई स्थिति साफ नहीं की गयी है. माना जा रहा है कि अगले 28 जनवरी तक राजनीतिक तस्वीर साफ हो जायेगी. इधर, भाजपा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने दावा किया कि नीतीश कुमार दो से तीन दिन में भाजपा के साथ आ जायेंगे. ज्ञानू ने कहा, ये बात कोई नयी बात नहीं है. बहुत पहले से बात चल रही थी. जब से राजद नेता जदयू को तोड़कर सरकार बनाने की कोशिश कर रहे थे, तभी से उन्होंने भाजपा में आने का मन बना लिया था. हालांकि जदयू और राजद ऐसे कयासों को नकार रही है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version