कभी कहा था “कंगना को कोई गंभीरता से नहीं लेता”, आमने-सामने हुए तो पप्पू यादव ने मांग लिया मोबाइल नंबर!

Bihar Politics: दिल्ली बजट सत्र चल रहा है. इस दौरान निर्दलीय सांसद पप्पू यादव और बीजेपी सांसद कंगना रनौत लोकसभा परिसर में आमने-सामने हुए. दोनों ने एक दूसरे से बातचीत भी की. हाल ही में पप्पू यादव ने कंगना पर तंज कसा था. अब कंगना से इस तरह मिलना सुर्खियां बटोर रही हैं. रंगना पप्पू यादव के फोन में नंबर टाइप करती भी दिख रही हैं. पढ़ें पूरी खबर…

By Aniket Kumar | March 29, 2025 10:23 AM
an image

Bihar Politics: दिल्ली में संसद का बजट सत्र जारी है. इसी बीच लोकसभा परिसर में बीजेपी सांसद कंगना रनौत और निर्दलीय सांसद पप्पू यादव का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें पप्पू यादव कंगना रनौत से उनका मोबाइल नंबर लेते दिखाई दे रहे हैं. दोनों नेताओं के साथ जगदंबिका पाल भी मौजूद हैं. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सांसद पप्पू यादव, कंगना रनौत की तरफ अपना मोबाइल फोन बढ़ाते हैं. इसके बाद कंगना पप्पू यादव के फोन में अपना नंबर टाइप करती दिख रही हैं. हालांकि, लोग सिर्फ यह अंदाजा लगा रहे हैं कि कंगना अपना फोन नंबर टाइप कर रही हैं. इस दौरान दोनों के बीच कुछ देर तक बातचीत भी हुई. इसके बाद कंगना रनौत जगदंबिका पाल के साथ आगे बढ़ जाती हैं. इस बात की चर्चा इसलिए अधिक हो रही है, क्योंकि कुछ दिन पहले ही सांसद पप्पू यादव ने कंगना पर तंज कसते हुए कहा था कि इनको कोई गंभीरता से लेता है.

“कंगना को कोई गंभीरता से नहीं लेता”

किसान आंदोलन को लेकर बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने कहा था, “पंजाब में किसान आंदोलन के नाम पर उपद्रवी हिंसा फैला रहे थे. वहां रेप और हत्याएं हो रही थीं. किसाल बिल को वापस ले लिया गया वर्ना इन उपद्रवियों की बहुत लंबी प्लानिंग थी. वे देश में कुछ भी कर सकते थे.” वहीं, कंगना रनौत के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए सांसद पप्पू यादव ने कहा था, “कंगना को देश की आजादी के बारे में पता ही नहीं. कंगना को कोई गंभीरता से लेता ही नहीं. कंगना किस नेता की चॉइस हैं. ऐसा कर के क्या पाइएगा. उसको आजादी का पता नहीं, देश का पता नहीं. बीजेपी के पास कंगना टाइप की चीजों के अलावा कुछ है ही नहीं.”

मंत्री के कंधे पर रख दी थी हाथ

27 मार्च को संसद में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सांसद पप्पू यादव को मंत्री राम मोहन नायडू के कंधे पर हाथ रखने पर फटकार लगाई थी. दरअसल, पूर्णिया सांसद पप्पू यादव सदन में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू के बगल में बैठ कर मंत्री से बातचीत कर रहे थे. इस दौरान पप्पू यादव ने मंत्री राम मोहन नायडू के कंधे पर हाथ रख दिया था. ओम बिरला ने सांसद को मंत्री के कंधे से हाथ हटाकर बात करने को कहा था.

ALSO READ: वाह डॉक्टर साहब! महिला मरीज को लिख दी पुरुष प्राइवेट पार्ट की जांच, हो गया हंगामा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version