Bihar Politics: राहुल गांधी के फेक जातीय जनगणना वाले बयान पर RJD सांसद का पलटवार, बीजेपी पर भी साधा निशाना
Bihar Politics: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बिहार में हुए जातीय जनगणना को लेकर बयान पर राजद ने पलटवार किया है. राजद सांसद संजय यादव ने राहुल गांधी के बयान का जवाब दिया है. उन्होंने बीजेपी पर भी निशाना साधा है.
By Aniket Kumar | January 20, 2025 3:33 PM
Bihar Politics: लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बिहार दौरे के दौरान कहा था कि बिहार में फेक जातीय जनगणना की गई है. उनके इस बयान ने प्रदेश में राजनीतिक गर्मी बढ़ा दी है. दरअसल, बिहार में जब जातीय जनगणना कराई गई थी तब महागठबंधन की सरकार थी. सीएम नीतीश मुख्यमंत्री थे तो वहीं तेजस्वी यादव डिप्टी सीएम. वर्तमान में सरकार में न रहने के बाद भी कई बार तेजस्वी यादव ये दावा कर चुके हैं कि जातीय जनगणना उन्होंने कराई है. वहीं राहुल गांधी के इस बयान के बाद भाजपा ने राजद को घेर लिया है. अब इस मामले में तेजस्वी यादव के करीबी और आरजेडी के राज्यसभा सांसद संजय यादव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि जिसके पास जितना दिमाग होगा वो उतना ही बोलेगा.
सीएम नीतीश इसे 17 सालों में करवा सकते थे
संजय यादव ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयानों का जवाब देते हुए कहा कि जो जाति आधारित जनगणना हुई, उसका परिणाम क्या हुआ और इसका लाभ किसे मिला? सवाल ये हैं. हमने जाति और आर्थिक सर्वेक्षण करवाया. हमारी सरकार, तेजस्वी यादव की सरकार ने यह पहल की. अगर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसे करवाना चाहते तो वे इसे पिछले 17 वर्षों में करवा चुके होते.
संजय यादव ने आगे कहा कि अगर यह सर्वेक्षण नहीं हुआ होता तो हम दिल्ली तक पैदल मार्च करते. लेकिन, 1 जून 2022 को मुख्यमंत्री ने मुझे बुलाया और कहा कि यह किया जाएगा. पीएम से मिलने के बाद यह तय हुआ. राहुल गांधी का यह कहना है कि जब आपने परिणाम निकाल लिए, तो उनके अनुसार आगे क्या कदम उठाए गए? संजय यादव ने आगे बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि जिसकी जितनी समझ होगी उतना ही सवाल उठाएंगे. वो इसके पक्षधर हैं तो वहां जातीय जनगणना करा लें जहां उनकी सरकार है.