Bihar Politics: जदयू से गठबंधन के मुद्दे पर भड़के तेजस्वी, कहा- अब पहले जैसे नहीं रहे…

Bihar Politics: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने रविवार को आरक्षण के मुद्दे पर धरना प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने जदयू के साथ गठबंधन को लेकर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि किसी को कोई ऑफर नहीं दिया जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर…

By Aniket Kumar | March 10, 2025 10:24 AM
an image

Bihar Politics: बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसको लेकर तमाम पार्टियों ने अपने-अपने हिस्से की तैयारी शुरू कर दी है. पक्ष विपक्ष के बीच वार पलटवार का दौरा जारी है. इसी बीच रविवार को बिहार में आरक्षण के मुद्दे पर को लेकर सियासी घमासान जारी रहा. राजधानी पटना में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव अपने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बिहार में बढ़ाई गई 65% आरक्षण सीमा को लागू किए जाने को लेकर धरना-प्रदर्शन किया. 

“हम गठबंधन क्यों करेंगे?”

धरना प्रदर्शन के बाद आरजेडी कार्यालय में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रेस वार्ता किया. इस दौरान जब तेजस्वी यादव से पूछा गया कि क्या वह फिर से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ गठबंधन कर सकते हैं? इस पर तेजस्वी भड़क गए. तेजस्वी ने कहा, “हम गठबंधन क्यों करेंगे? मुद्दे से ध्यान भटकाने की प्रयास मत करिए. किसी को कोई ऑफर नहीं दिया जा रहा है. मेरे और आरजेडी मुखिया लालू प्रसाद यादव के अलावा गठबंधन पर बयान देने के लिए कोई भी अधिकृत नहीं है.” वहीं सीएम नीतीश पर तंज कसते हुए तेजस्वी ने कहा, “वह अब पहले जैसे नहीं रहे, सभाओं में उनकी भाषा से ये साफ स्पष्ट हो रहा है.” 

आरक्षण को संविधान की 9वीं अनुसूची में जोड़ने की मांग

धरना प्रदर्शन के दौरान तेजस्वी यादव ने मांग की है कि आरक्षण कानून को संविधान की नौंवी अनुसूची में शामिल किया जाए. जिससे अनुसूचित जाति/जनजाति, पिछड़ा-अति पिछड़ा वर्ग के लोगों को नौकरी की सुरक्षा मिलेगी. धरना प्रदर्शन का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें राजद कार्यकर्ताओं के साथ तेजस्वी यादव धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. उनके हाथ में आरक्षण से संबंधित एक पोस्टर है. अन्य कार्यकर्ताओं के हाथ में भी पोस्टर दिख रहा है.

ALSO READ: Bihar Budget Session: थर्ड सप्लीमेंट्री बजट पर आज सदन में होगी चर्चा, हंगामा कर सकता है विपक्ष

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version