Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने जारी की क्राइम लिस्ट, सरकार पर लगाया गंभीर आरोप
Bihar Politics: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के बीच तेजस्वी यादव ने क्राइम लिस्ट जारी कर सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर156 क्राइम की सूची जारी की है.
By Abhinandan Pandey | January 6, 2025 1:43 PM
Bihar Politics: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के दूसरे चरण के दौरान बिहार के विभिन्न जिलों का दौरा कर रहे हैं. बता दें कि चार जनवरी से 13 जनवरी तक दूसरा चरण चलेगा. इस यात्रा में पहले फेज में छूट गए मुजफ्फरपुर और वैशाली को कवर किया जा रहा है. रविवार को सीएम मुजफ्फरपुर गए थे और आज वैशाली में यात्रा कर रहे हैं. इस प्रगति यात्रा के बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसा है.
तेजस्वी यादव ने जारी की 156 क्राइम की लिस्ट
बता दें कि तेजस्वी यादव ने सोमवार को सोशल मीडिया X (पहले ट्विटर) पर 156 क्राइम की लिस्ट जारी कर डबल इंजन सरकार को कठघरे में खड़ा करने की कोशिश की है. तेजस्वी यादव ने X पर लिखा है कि बेसुध है सरकार. बिहार में खून की बहार! दुर्गति यात्रा पर निकले CM चंद दिनों की प्रमुख आपराधिक घटनाओं पर मुंह खोलें.
𝟖𝟔. कटिहार के मनसाही में फायरिंग, शख्स को लगी गोली 𝟖𝟕. सहरसा में भारी मात्रा में कारतूस और गोली बरामद 𝟖𝟖. शिवहर के तरियानी में 𝟏𝟖 लाख की डकैती 𝟖𝟗. मुंगेर में 𝟓 लाख रंगदारी नहीं देने पर फायरिंग 𝟗𝟎. हाजीपुर में बदमाशों ने मुंशी को गोलियों से किया छलनी 𝟗𝟏. पटना के…
𝟏𝟒𝟏. मुजफ्फरपुर के मोतीपुर में 𝟓𝟎 लाख का गांजा मिला 𝟏𝟒𝟐. बेतिया में अंचलाधिकारी के आवास में लाखों की चोरी 𝟏𝟒𝟑. पटना सिटी में बंधक बना करीब 𝟓𝟎 लाख की डकैती 𝟏𝟒𝟒. पटना के न्यू पुनाईचक में एडवोकेट के घर चोरी, पत्नी और बेटी को बनाया बंधक 𝟏𝟒𝟓. बेगूसराय में…