Bihar Politics: नवादा में आज जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. इधर पीएम मोदी के ‘सनातन विरोधी’ वाले बयान पर भड़के बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि यह लोग भगवान से अपने आप को ऊपर मान रहे हैं. भगवान सब देख रहा है. जब भगवान फैसला करेगा तो इन लोगों को समझ में आ जाएगा. प्रधानमंत्री ने कैसे कह दिया कि हम लोग सनातन विरोधी हैं. क्या हम लोग पूजा नहीं करते हैं. क्या हमारे घर में मंदिर नहीं है. इससे पहले आज सुबह नवादा की जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने अपने भाषण के दौरान विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा था कि ‘विपक्ष सनातन विरोधी है’. तेजस्वी ने कहा, “पीएम नरेंद्र मोदी झूठ बोलने के फैक्टरी हैं. प्रधानमंत्री झूठ बोलने के डिस्ट्रीब्यूटर भी हैं और प्रधानमंत्री झूठ बोलने के होलसेलर भी है.”
संबंधित खबर
और खबरें