Bihar Politics: पीएम के बयान पर भड़के तेजस्वी, कहा,”कैसे कह दिया कि हम लोग सनातन विरोधी हैं…”

तेजस्वी यादव ने कहा कि यह लोग भगवान से अपने आप को ऊपर मान रहे हैं. भगवान सब देख रहा है. जब भगवान फैसला करेगा तो इन लोगों को समझ में आ जाएगा. प्रधानमंत्री ने कैसे कह दिया कि हम लोग सनातन विरोधी हैं.

By Ravi Ranjan | April 7, 2024 6:08 PM
an image

Bihar Politics: नवादा में आज जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. इधर पीएम मोदी के ‘सनातन विरोधी’ वाले बयान पर भड़के बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि यह लोग भगवान से अपने आप को ऊपर मान रहे हैं. भगवान सब देख रहा है. जब भगवान फैसला करेगा तो इन लोगों को समझ में आ जाएगा. प्रधानमंत्री ने कैसे कह दिया कि हम लोग सनातन विरोधी हैं. क्या हम लोग पूजा नहीं करते हैं. क्या हमारे घर में मंदिर नहीं है. इससे पहले आज सुबह नवादा की जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने अपने भाषण के दौरान विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा था कि ‘विपक्ष सनातन विरोधी है’. तेजस्वी ने कहा, “पीएम नरेंद्र मोदी झूठ बोलने के फैक्टरी हैं. प्रधानमंत्री झूठ बोलने के डिस्ट्रीब्यूटर भी हैं और प्रधानमंत्री झूठ बोलने के होलसेलर भी है.”

पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव यहीं नहीं रुके. उन्होंने बिहार के सीएम नीतीश कुमार को भी लपेटे में लिया. तेजस्वी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास बोलने के लिए कुछ नहीं है. जब हमारे साथ थे तो बीजेपी को क्या-क्या नहीं बोलते थे और अब उधर चले गए हैं तो न जाने क्या-क्या बोलते हैं…! क्योंकि मुद्दे इनके पास नहीं है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के डीएनए पर इन्ही प्रधानमंत्री ने सवाल उठाया था.

यह भी पढ़ें: तेजस्वी यादव चाहते हैं पीएम मोदी से इन 10 सवालों के जवाब, नवादा रैली से पहले किया ये पोस्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version