उपेंद्र कुशवाहा ने सुधाकर सिंह को काम करने की नसीहत दी, मांझी बोले- ‘मंत्री ने भावनाओं को किया था जाहिर’

Bihar politics: बिहार के के बयान को लेकर जारी सियासी बवाल के बीच अब हम पार्टी के प्रमुख जीतन राम मांझी ने अपने विचार व्यक्त किये हैं. वहीं, जदयू नेता उपेंद्र कुशवाहा ने मंत्री को काम करने की नसीहत दी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 15, 2022 2:43 PM
an image

पटना: बिहार के के बयान को लेकर जारी सियासी बवाल के बीच अब हम पार्टी के प्रमुख जीतन राम मांझी ने अपने विचार व्यक्त किये हैं. पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कृषि मंत्री के बायन को लेकर कहा कि सुधाकर सिंह ने अपनी भावनाओं को प्रकट किया है.वैशाली में एक कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मनरेगा में 10 फीसदी काम होता है. 80 फीसदी लूट होती है. सच कहने का माद्दा होना चाहिए. सच सामने आता है, तो निश्चित तौर पर उस पर कार्रवाई होती है.

नीतीश कुमार निश्चित काम करेंगे- मांझी

जीतन राम मांझी ने कहा कि कृषि मंत्री अपनी भावनाओं को व्यक्त किया है. इस पर नीतीश कुमार निश्चित काम करेंगे और कृषि विभाग में हो रहे भ्रष्टाचार को दूर करेंगे. इस दिशा में राज्य सरकार सजग है. वहीं, इस मामले को लेकर जदयू जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा कृषि मंत्री सुधाकर सिंह को काम पर फोकस करने की नसीहत दी है. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि मीडिया में बयान देने के बजाय कृषि मंत्री अपने काम पर ध्यान देंगे तो अच्छा होगा. मंत्री की बड़ी जिम्मेदारी मिली है और सुधार करने के बजाय बयानबाजी पर कम ध्यान दें.

सुधाकर सिंह को लेकर क्या बोले मुख्यमंत्री

वहीं, सुधाकर सिंह को लेकर मुख्यमंत्री ने बीते बुधवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में उनसे (कृषि मंत्री से) पूरी जानकारी चाह रहा था. उनसे पूछा कि क्या हुआ है? लेकिन वे तो जानकारी देने की बजाय उठ कर चल दिये. वहां मौजूद लोगों ने भी उन्हें बहुत समझाया. उपमुख्यमंत्री सहित वहां मौजूद सभी मंत्रियों से भी घटनाक्रम के बारे में पूछ सकते हैं. मालूम हो कि कृषि मंत्री ने कैमूर की एक सभा में कहा था कि उनके विभाग में कई लोग चोर हैं.

क्या है सियासी घटनाक्रम?

दरअसल, कृषि मंत्री सुधाकर सिंह बीते रविवार को कैमूर में रविवार को किसानों को मंच से संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि ‘बिहार के कृषि विभाग में सभी चोर है और मैं उस चोरों का सरदार हूं’. नीतीश कुमार के कृषि मंत्री के इस बयान पर बिहार की सियासत हड़कंप मचा हुआ था. उनके इस बयान का वीडियो काफी वायरल हुआ था. बाद में इसी बयान को लेकर कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री ने कृषि मंत्री से सवाल किया था. जिसपर वे बैठक छोड़कर चले गए थे. मीडिया में खबरें यहां तक आयी कि उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा देने की बात भी कही. हालांकि कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने बाद में प्रभात खबर को बताया था कि उन्होंने इस्तीफे की धमकी नहीं दी और न ही कैबिनेट बैठक में इस बारे में उनकी मुख्यमंत्री से कोई बात हुई है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version