कैदियों पर कोरोना का असर, कोर्ट में पेशी पर लगी रोक, जेल में बना नया वार्ड

कोरोना वायरस को लेकर बाढ़ कोर्ट में विचाराधीन बंदियों की दैनिक पेशी रोक दी गयी है. नये बंदियों के लिए अलग वार्ड बनाया गया है

By Rajat Kumar | March 17, 2020 10:59 AM
an image

पटना : कोरोना वायरस को लेकर बाढ़ कोर्ट में विचाराधीन बंदियों की दैनिक पेशी रोक दी गयी है. मुकदमों में सुनवाई के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बंदियों की हाजिरी लग रही है. विशेष मामलों में बंदी को हाजिर करने की अलग से जेल प्रशासन द्वारा की जायेगी. बाढ़ जेल अधीक्षक प्रशांत कुमार ओझा ने बताया कि फिलहाल बाढ़ जेल में 311 बंदी हैं.

जेल में बंदियों की मुलाकात व्यवस्था एक हफ्ते के लिए रोक दी गयी है. वहीं दूसरी तरफ नये बंदियों के लिए अलग वार्ड बनाया गया है जिसमें चार दिनों तक जांच पड़ताल के बाद उसे जनरल वार्ड में शिफ्ट कराया जायेगा. बंदियों को जागरूक करने के बाद उनके बीच डिटॉल साबुन का वितरण किया गया है. स्वच्छता को लेकर भी सचेत करने का अभियान वार्ड स्तर पर चल रहा है. अधीक्षक ने बताया कि पूर्णिया केंद्रीय कारा से मास्क मंगाने को लेकर मांग पत्र भेजा गया है. उधर दूसरी तरफ बाढ़ अनुमंडल अस्पताल में मरीजों के लिए आइसोलेशन वार्ड का निर्माण सोमवार को कराया गया है. वहीं चिकित्सा व्यवस्था को भी दुरुस्त किया जा रहा है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version