18 दिसंबर से हुआ था डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
बीपीएससी की ओर से जारी पीडीएफ में इन अभ्यर्थियों का नाम और रोल नंबर अंकित है. साथ ही इनके दिव्यांगता के प्रकार को भी अंकित किया गया है. मुख्य परीक्षा में सफल दिव्यांग उम्मीदवारों को दोपहर के 12 बजे यहां उपस्थित होना होगा. इन उम्मीदवारों को 11, 12 और 13 जनवरी को पीएमसीएच में उपस्थित करना होगा. आयोग की ओर से कहा गया था कि उम्मीदवारों को इंटरव्यू लेटर साक्षात्कार के एक सप्ताह पहले ही दे दिया जाएगा. वहीं, इसे साक्षात्कार के दौरान साथ में लेकर जाना है. इनके इंटरव्यू लेटर डाक के द्वारा नहीं भेजे जाएंगे. 18 दिसंबर से ही परीक्षार्थियों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया गया था. यह 22 दिसंबर तक चला था.
Also Read: बिहार में बिछेगा सड़कों का जाल, समस्तीपुर से दरभंगा जाना होगा आसान, गया-बिहारशरीफ सड़क को लेकर भी है ये प्लान
14 जनवरी तक होगा इंटरव्यू
आठ जनवरी से ही इंटरव्यू की प्रक्रिया शुरु हो गई थी. यह14 जनवरी तक चलेगी. वहीं, अगर दिव्यांग अभ्यर्थी जांच के लिए उपस्थित नहीं होते है, तो उनके दिव्यांगता के दावा को माना नहीं जाएगा और इन्हें परीक्षा के लिए अन्य मौका भी नहीं दिया जाएगा. संबंधित उम्मीदारों को अपने साथ साक्षात्कार पत्र, दिव्यांगता प्रमाण पत्र, स्वास्थ्य परीक्षण से संबंधित कागजात और पहचान पत्र का मूल प्रति और छायाप्रति साथ ही संलग्नित प्रोफार्मा के मुताबिक ही पूरे विवरण को अपने साथ में लेकर जाना अनिवार्य है.
Also Read: बिहार: कहीं सोए अवस्था में दादा-पोते तो कहीं चाची की हत्या, सामूहिक दुष्कर्म समेत क्राइम की अन्य खबरें पढ़िए..
इंटरव्यू में इन चीजों का प्रयोग वर्जित
दूसरी ओर साक्षात्कार के दौरान उम्मीदवार को मोबाइल, ब्लूटूथ, वाई- फाई से संबंधित गैजेट, पेजर, घड़ी आदि को इंटरव्यू के दौरान लेकर जाना वर्जित है. ऐसा करने पर परीक्षार्थियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उनके खिलाफ आयोग की ओर से कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसको लेकर चेतावनी दी गई है. बीपीएससी के कार्यालय में उम्मीदवारों का इंटरव्यू लिया जा रहा है. दो शिफ्ट में साक्षात्कार की प्रक्रिया पूरी की ज रही है. सुबह 9:30 मीनट से पहली पाली में साक्षात्कार की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. वहीं, दूसरी पाली में दो बजे से इंटरव्यू लिया जा रहा है. इस भर्ती परीक्षा के जरिए 324 पदों को भरा जाना है.
Also Read: बिहार का मौसम: कड़ाके की ठंड से अब होगा सामना, पछुआ हवा से बढ़ेगी कनकनी, इस दिन से 5 डिग्री तक गिरेगा पारा…