Bihar: बिल्डर गब्बू सिंह के करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी, पटना में दूसरे दिन भी IT Raid जारी

अभी मीडिया के हवाले से एक बड़ी सूचना आ रही है. गब्बू सिंह के अकाउंटेंट के यहां आज आयकर विभाग की छापा चल रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2022 11:25 AM
an image

पटना. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के करीबी और बिहार के नामचीन बिल्डर एवं रिपब्लिक होटल के मालिक राजीव सिंह उर्फ गब्बू सिंह के करीब 31 ठिकानों पर शुक्रवार को आयकर विभाग ने छापेमारी की. वहीं, इस मामले में अभी मीडिया के हवाले से एक बड़ी सूचना मिल रही है. गब्बू सिंह के अकाउंटेंट के यहां आज आयकर विभाग की छापामारी चल रही है. आयकर विभाग की छापेमारी आज भी जारी है.

गब्बू सिंह के अकाउंटेंट के यहां छापेमारी!

बिहार के नामचीन बिल्डर एवं रिपब्लिक होटल के मालिक राजीव सिंह उर्फ गब्बू सिंह के करीब 31 ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की. इस छापेमारी में आयकर विभाग को बड़ी सफलता मिली है. इस रेड में लाखों कैश, जेवरात, प्लाट के कागजात सहित कई सामग्री बरामद हुई है. आज भी आयकर विभाग की कार्रवाई जारी है. मीडिया के हवाले सूचना आ रही है कि गब्बू सिंह के अकाउंटेंट यहां आज आयकर विभाग की छापामारी चल रही है.

सीबीआई को करोड़ों कैश सहित ये मिला

बता दें कि गब्बू सिंह की पहचान बिहार के बड़े बिल्डर के रूप में होती है. श्री सिंह के रिश्ते कई बड़े राजनेताओं से होने की चर्चा है. पटना के बाहर भी करोड़ों रुपये का कारोबार फैला हुआ है. अब तक लाखों के गहने और 50 लाख कैश के अलावा करोड़ों के निवेश आदि के दस्तावेज बरामद हो चुका है. आधाा दर्जन लॉकर मिले हैं इनको सीज कर दिया गया है. अभी तक करोड़ों की टैक्स चोरी का मामला सामने आया है. गाजियाबाद और नोएडा में करोड़ों के मूल्य के प्लॉट-अपार्टमेंट है. इसमें शामिल हैं. श्री गोविंद कंस्ट्रक्शन कंपनी बिल्डिंग के अलावा आपदा और सिंचाई क्षेत्र में भी काम करती है. वहीं, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि इसमें कोई नई बात नहीं हैं. आइटी, ईडी, सीबीआइ का इस्तेमाल ये लोग ( BJP ) ऐसे करते हैं जैसे कोई कपड़ा बदल रहा है. अगर वह कार्रवाई करते हैं तो करते रहे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version