Home Badi Khabar Bihar News: कोहरे ने ट्रेनों की रफ्तार पर लगाया ब्रेक, घंटों विलंब से चल रहीं कई ट्रेनें

Bihar News: कोहरे ने ट्रेनों की रफ्तार पर लगाया ब्रेक, घंटों विलंब से चल रहीं कई ट्रेनें

0
Bihar News: कोहरे ने ट्रेनों की रफ्तार पर लगाया ब्रेक, घंटों विलंब से चल रहीं कई ट्रेनें

Bihar News घने कोहरे ने एक बार फिर ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दी है. समय से चलने के लिए प्रचलित सुपर फास्ट ट्रेनें भी घंटों विलंब से चल रही हैं. पिछले कुछ दिनों से ट्रेनों का यही हाल है. कई ट्रेनें चार घंटे तक लेट से अपने गंतव्य स्थानों पर पहुंच रही है. इसके चलते यात्रियों को तमाम मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. बिहार के औरंगाबाद समेत अन्य जिलों में गाड़ियों के लेट होने के कारण घंटों यात्रियों को प्लेटफार्म पर इंतजार करना पड़ रहा है. इधर, भीषण ठंड लोगों की परेशानियों को दोगुना कर दे रही है.

सबसे अधिक परेशानी रात के वक्‍त ट्रेन पकड़ने वाले यात्रियों को हो रही है. वहीं, शाम को ट्रेन से उतरने वाले यात्री देर रात को अपने गंतव्‍य तक पहुंच पा रहे हैं. गया-पंडित दीनदयाल रेलखंड पर चलने वाली अधिकतर ट्रेन अपने निर्धारित समय के देरी से चल रही है. रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार जिले से संबंधित अनुग्रह नारायण रोड रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें लेट पहुंच रही है.

जानकारी के मुताबिक, पूरी से नई दिल्ली जाने वाली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस चार घंटे लेट चल रही है. ठंड में पुरुषोत्तम के चार घंटे लेट होने के कारण यात्रियों को बेहद दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, हावड़ा से देहरादून जाने वाली दून एक्सप्रेस चार घंटे 10 मिनट विलंब से चल रही है. इतना ही नहीं हावड़ा से मुंबई जाने वाली मुंबई मेल दो घंटे 34 मिनट देर से चल रही है.

इन दोनों प्रमुख ट्रेनों के अलावे अन्य कई ट्रेनें भी काफी लेट है. इनमें जम्मुतवी सियालदह एक्सप्रेस तीन घंटे 49 मिनट लेट चल रही है. साथ ही पूरी से दिल्ली जाने वाली नीलांचल एक्सप्रेस दो घंटे 45 मिनट एवं गंगा सतलज एक्सप्रेस दो घंटे 48 मिनट विलंब से चल रही है.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version