Bihar Rain Alert: 7 मई तक बिहार में जारी रहेगा बारिश का दौर, 23 जिलों के लिए अलर्ट  जारी 

Bihar Rain Alert: मौसम विभाग की तरफ से जारी किए गए रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य के 23 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा बारिश होने की संभावना है.

By Prashant Tiwari | May 3, 2025 5:49 PM
an image

Bihar Rain Alert: बिहार में पिछले कई दिनों से मौसम में उतार चढ़ाव का दौर जारी है. इस बीच पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार के लोगों को राहत भरी खबर दी है. वेदर रिपोर्ट के मुताबिक अगले 7 मई तक बिहार के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान 34 से 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा. इस दौरान कई शहरों में बारिश भी होगी.  

इन शहरों में होगी बारिश 

मौसम विभाग की तरफ से जारी किए गए रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य के 23 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा  बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने पटना, गया, भागलपुर, मुजफ्फरपुर,दरभंगा, समस्तीपुर, नालंदा, बेगूसराय, भोजपुर, सीवान सारण जिलों में रहने वाले नागरिकों को विशेष तौर पर सतर्क रहने और सावधानी बरतने की सलाह दी है, खासकर खेतों में कार्य कर रहे किसानों और खुले में काम करने वाले लोगों को विशेष सतर्कता अपनाने को कहा गया है. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

7 मई के बाद बदलेगा मौसम का मिजाज

मौसम विभाग के अनुसार, 7 मई के बाद मौसम में बदलाव की संभावना है. बारिश की संभावना धीरे-धीरे कम होगी और तापमान में वृद्धि दर्ज की जाएगी. खासकर पश्चिमी बिहार के इलाकों में लू चलने की संभावना जताई गई है, जिससे दिन के साथ-साथ रात में भी गर्मी महसूस होने लगेगी. कुल मिलाकर, 4 से 7 मई तक बिहारवासियों को मौसम से कुछ राहत मिलेगी, लेकिन 7 मई के बाद मौसम में बदलाव की संभावना है. 

इसे भी पढ़ें: 3700 करोड़ की लागत से बन रहा पटना-सासाराम 4 लेन एक्सेस कंट्रोल्ड हाईवे, डेढ़ घंटे में होगा पूरा सफर 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version