बिहार: रक्सौल के LIC ऑफिस के तीसरी मंजिल में लगी आग, बिल्डिंग में मची अफरा-तफरी
Bihar News: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में स्थित रक्सौल के LIC ऑफिस में अचानक आग लग गई. बता दें कि LIC ऑफिस के तीसरी मंजिल में आग लगी थी. इसके बाद यहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया.
By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2023 3:43 PM
Bihar News: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में स्थित रक्सौल के LIC ऑफिस में अचानक आग लग गई. बता दें कि LIC ऑफिस के तीसरी मंजिल में आग लगी थी. इसके बाद यहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को दी. घटना की सूचना मिलने ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. जानकारी के अमुसार गुरुवार को सुबह एलआईसी के ऑफिस में आग लगी थी. इसके बाद धुआं को देखकर लोगों ने शोर मचाना शुरु किया.
कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
गुरुवार को सुबह जब एलआई ऑफिस में आग लगी तो ऑफिस बंद थी. लेकिन आग को देखकर लोग इधर-उधर भागने लगे. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने ही फायर ब्रिगेड को दी. सूचना पर मौके पर दो फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची. दोनों टीम ने करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. फायर ब्रिगेड की टीम ने आग को रोका और बिल्डिंग के अन्य हिस्सों में फैलने नहीं दिया. हालांकि, इस अगलगी की घटना में नुकसान हुआ है.
आपको बता दें कि अगलगी की घटना में ज्यादा नुकसान होने की खबर नहीं है. लेकिन एलआईसी के मीटिंग हॉल में आग लगी है. यहां कई सामान जलकर राख हो गया. आशंका जताई जा रही है कि रक्सौल के एलआईसी ऑफिस में शॉर्ट शर्किट की वजह से आग लगी है. घटना की सूचना मिलने के बाद एलआई के अधिकारी ऑफिस में पहुंचे. बता दें कि एलआईसी ऑफिस के अधिकारी अगलगी से हुए नुकसान का आकलन करने में जुटे है.