जम्मू-कश्मीर के रामबन में एक भीषण हादसे में दस लोगों की मौत हो गयी. शुक्रवार को रामबन जिले में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक एसयूवी कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गयी. इस हादसे में दस लोगों की मौत हुई है जिसमें बिहार के निवासी भी शामिल हैं. पश्चिमी चंपारण के रहने वाले एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि इस हादसे में अभी तक हुई है. घटनास्थल पर बचाव अभियान जारी है.
300 फुट गहरी खाई में गिरी कार
श्रीनगर से जम्मू की ओर जा रही एक एसयूवी कार रामबन के बैटरी चश्मा इलाके में हादसे का शिकार बनी. घटना आधी रात के बाद की है जब कार अनियंत्रित होकर 300 फुट गहरी खाई में गिर गयी.बताया जा रहा है कि श्रीनगर से जम्मू की ओर यह कार जा रही थी. वहीं इस हादसे में अबतक 10 लोगों के मौत की जानकारी है. मृतकों में बिहार के पश्चिमी चंपारण के भी एक निवासी शामिल हैं. जिनकी पहचान विपिन मुखिया भैरगंग के रूप में की गयी है.
#WATCH रामबन इलाके में बैटरी चश्मा के पास जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक यात्री टैक्सी गहरी खाई में गिर गई। पुलिस, SDRF और रामबन सिविल QRT मौके पर मौजूद हैं और बचाव अभियान जारी है: जम्मू-कश्मीर पुलिस pic.twitter.com/tzSYtMy1T5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 29, 2024
PHOTOS: बिहार की ट्रेनों का अद्भुत नजारा, चादर वाला जुगाड़ बर्थ, बाथरूम में खड़े होकर भी कर रहे सफर
भारी बारिश के बीच बचाव कार्य जारी
गहरी खाई में रेस्क्यू का प्रयास शुरू किया गया. सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ व रामबन सिविल क्यूआरटी की टीम मौके पर पहुंची. हालांकि घटनास्थल पर रेस्क्यू में काफी मशक्कत का भी सामना करना पड़ा है. भारी बारिश के बीच शवों को बाहर निकालने का प्रयास किया जाता रहा. कार का चालक जम्मू का ही निवासी था जिसकी मौत हो चुकी है.
राष्ट्रपति ने भी व्यक्त की संवेदना
बता दें कि इस कार हादसे को लेकर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. मृतकों के परिजनों के प्रति उन्होंने संवेदना जतायी है. वहीं प्रशासन को दिए गए निर्देश के बारे में जानकारी दी. इधर, घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों को इसकी सूचना दी जा रही है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी इस घटना को लेकर अपनी संवेदना जाहिर की है. सोशल मीडिया X पर राष्ट्रपति भवन की ओर से संवेदना संदेश जारी किया गया है.
जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामबन क्षेत्र में एक गाड़ी के खाई में गिरने से अनेक लोगों के हताहत होने का समाचार बहुत दुखद है। मैं शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करती हूं।
— President of India (@rashtrapatibhvn) March 29, 2024
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
BPSC TRE: बिहार में डोमिसाइल का लाभ लेने के लिए निवास प्रमाण पत्र काफी नहीं, जमा करना होगा ये दस्तावेज
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट