पश्चिम बंगाल से बाइक लेकर महाकुंभ स्नान करने गए दो युवक, लौटने के दौरान बिहार में हो गया बड़ा हादसा

Bihar News: पश्चिम बंगाल से बाइक पर सवार होकर दो युवक महाकुंभ स्नान करने के लिए प्रयागराज निकले. लेकिन वापस लौटने के दौरान बिहार के औरंगाबाद में हादसे का शिकार बन गए.

By ThakurShaktilochan Sandilya | February 25, 2025 1:15 PM
an image

पश्चिम बंगाल से दो युवक बाइक पर सवार होकर महाकुंभ स्नान करने के लिए प्रयागराज के सफर पर निकल गया. महाकुंभ मेले से लौटने के दौरान बिहार में दोनों हादसे का शिकार बन गए. औरंगाबाद में उनकी बाइक का चक्का फंस गया और मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर पलट गयी. जिससे दोनों युवक जख्मी हो गए. आसपास के लोगों ने दोनों को जख्मी हालत में उठाकर नजदीकी अस्पताल पहुंचाया.

औरंगाबाद में बाइक का चक्का जाम हुआ, पलटी मोटरसाइकिल

औरंगाबाद में राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर बारुण थाना क्षेत्र के प्रीतमपुर मोड़ स्थित होटल आकाशगंगा के पास एक तेज रफ्तार अनियंत्रित टूरिस्ट की बाइक का चक्का अचानक फंस गया, जिससे बाइक अनियंत्रित होकर पलट गया. इस घटना में बाइक सवार दोनों टूरिस्ट गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में पश्चिम बंगाल के बौरमपुर मुर्शिदाबाद निवासी पवन साह के 25 वर्षीय पुत्र प्रीतम साह व तमनोई चांद्रो बिस्सास के 23 वर्षीय पुत्र सुभाष चांद्रो बिस्सास शामिल है.

ALSO READ: Video: सम्राट चौधरी और गिरिराज सिंह की बातचीत का वीडियो वायरल! तेजस्वी और लालू पर क्या कह दिया?

कैसे हुआ हादसा, घायल युवक ने बताया…

सदर अस्पताल में इलाज के दौरान घायल प्रीतम ने बताया कि वह अपने गांव से सुभाष के साथ बाइक पर सवार होकर उत्तर प्रदेश के प्रयागराज स्थित महाकुंभ मेले में संगम स्नान करने गया था. दोनों ने बाइक से ही पश्चिम बंगाल से प्रयागराज तक का सफर किया. इसके बाद दोनों कुंभ स्नान कर वापस बाइक से ही घर लौट रहे थे. जैसे ही दोनों राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर बारुण थाना क्षेत्र के प्रीतमपुर मोड़ स्थित होटल आकाशगंगा के समीप पहुंचे, तभी अचानक बाइक का चक्का जाम हो गया. इसके बाद बाइक अनियंत्रित होकर पलट गयी. इस घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए.

लोगों ने अस्पताल पहुंचाया, खतरे से बाहर हैं दोनों

घटना के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उपचार किया. इधर दुर्घटना की सूचना पर साथ रहे अन्य श्रद्धालु भी सदर अस्पताल पहुंचे और दोनों घायल का हाल जाना. फिलहाल दोनों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है.

( औरंगाबाद से मनीष राज सिंघम की रिपोर्ट)

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version