बिहार संपर्क क्रांति के पैंट्रीकार में 2 हजार में दिल्ली यात्रा की पूरी गारंटी, वीडियो वायरल होने के बाद जांच शुरू

बिहार: दरभंगा से नयी दिल्ली जाने वाली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के पैंट्रीकार में अवैध रूप से लोगों को सफर कराने का मामला सामने आया है. इस पूरे मामले को लेकर समस्तीपुर मंडल के डीआरएम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आइआरसीटीसी और संबंधित विभाग को तत्काल जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए है.

By Prashant Tiwari | July 15, 2025 8:49 PM
an image

बिहार: दरभंगा से नयी दिल्ली जाने वाली ट्रेन संख्या-12565 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के पैंट्रीकार में अवैध रूप से लोगों को सफर कराने का मामला सामने आया है. एक वीडियो वायरल होने के बाद रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया है, जिसमें पैंट्रीकार मैनेजर खुलेआम यात्रियों को 2 हजार रुपये में दिल्ली तक की यात्रा की गारंटी देता दिख रहा है. बताया गया कि यह वीडियो बीते सोमवार का है. वायरल वीडियो में, जो दरभंगा से छपरा जंक्शन के बीच का बताया जा रहा है, पैंट्रीकार मैनेजर एक यात्री को आश्वासन देता है कि टिकट चेकर (टीटीइ) और रेलवे पुलिस दोनों “मैनेज” हैं, और यात्री भुगतान करके आराम से यात्रा कर सकते हैं.

शिकायत के बाद मचा हड़कंप

सरफराज नामक एक यात्री ने इस वीडियो को आइआरसीटीसी, रेल मंत्रालय और संबंधित अधिकारियों को टैग करते हुए शिकायत की. जिसके बाद समस्तीपुर मंडल के डीआरएम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आइआरसीटीसी और संबंधित विभाग को तत्काल जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

सप्तक्रांति सहित कई ट्रेनों में चलता है खेल

दूसरी ओर सप्तक्रांति एक्सप्रेस सहित नियमित चलने वाली कई ट्रेन में इससे पहले छापेमारी के दौरान कई बार पेंट्रीकार में सफर करते यात्रियों को पकड़ा गया है. वहीं समस्तीपुर मंडल की ओर से जुर्माना की भी कार्रवाई की गयी है. यह घटना रेलवे में भ्रष्टाचार और अनियमितताओं को उजागर करती है, जहां निर्धारित नियमों का उल्लंघन कर यात्रियों को अवैध रूप से यात्रा करने की सुविधा दी जा रही है. जांच के बाद ही पूरी सच्चाई सामने आ पाएगी और दोषियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें: Bihar Elections 2025: ‘25 सीटों पर नहीं सिमटी यह पार्टी तो राजनीति से ले लूंगा सन्यास’, प्रशांत किशोर का ऐलान

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version