Bihar School Holiday : बिहार में 17 जुलाई को सभी स्कूलों में अवकाश घोषित,  मुहर्रम की छुट्टी की बदली तारीख़ : शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

राज्य के सभी स्कूलों में 17 जुलाई को मुहर्रम की छुट्टी रहेगी. पहले शिक्ष विभाग ने 18 जुलाई को निर्धारित किया था. बिहार के सामान्य स्कूलों में मुहर्रम की छुट्टी अब 17 जुलाई को होगी. इस संबंध में शिक्षा विभाग ने सोमवार को आदेश जारी किया है. शिक्षा विभाग ने कहा है कि संशोधित तिथि सामान्य स्कूलों के लिए निर्धारित की गई है .

By Anshuman Parashar | July 15, 2024 10:37 PM
an image

Bihar School Holiday : राज्य के सभी स्कूलों में 17 जुलाई को मुहर्रम की छुट्टी रहेगी. पहले शिक्ष विभाग ने 18 जुलाई को निर्धारित किया था. बिहार के सामान्य स्कूलों में मुहर्रम की छुट्टी अब 17 जुलाई को होगी. इस संबंध में शिक्षा विभाग ने सोमवार को आदेश जारी किया है. शिक्षा विभाग ने कहा है कि संशोधित तिथि सामान्य स्कूलों के लिए निर्धारित की गई है .

17 जुलाई को अवकाश दिन निर्धारित

इस आशय के आदेश माध्यमिक शिक्षा निदेशक बैद्यनाथ यादव ने जारी कर दिये हैं. इस तरह सभी तरह के स्कूलों में मुहर्रम की छुट्टी 17 जुलाई को होगी. माध्यमिक निदेशक का आदेश तत्काल प्रभाव से सभी कोटि के सरकारी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक / प्रधान शिक्षक / सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों को दे दिया गया है.

Bihar Crime News : नाबालिग के साथ दुष्कर्म, पुलिस ने 36 घंटे के अंदर आरोपियों को धर दबोचा 

353 स्थानो पर पुलिस रहेगी तैनात

शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए राजधानी पटना में 353 स्थानों पर दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गई है . इनके साथ सशस्त्र और लाठी बल को भी रखा गया है . डीएम ने बाइकर्स गैंग पर विशेष निगरानी रखते हुए सख्त निर्णय लेने का भी आदेश दिया है. 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version