Home Badi Khabar School Reopen News in Bihar: नए साल से नई स्कूल व्यवस्था, 4 जनवरी ने शुरू होगी सीनियर्स की क्लास, नीतीश सरकार के फैसले को विस्तार से समझिए

School Reopen News in Bihar: नए साल से नई स्कूल व्यवस्था, 4 जनवरी ने शुरू होगी सीनियर्स की क्लास, नीतीश सरकार के फैसले को विस्तार से समझिए

0
School Reopen News in Bihar: नए साल से नई स्कूल व्यवस्था, 4 जनवरी ने शुरू होगी सीनियर्स की क्लास, नीतीश सरकार के फैसले को विस्तार से समझिए

School Reopening News in Bihar, Bihar School Reopen Latest News Update: कोरोना संकट के कारण बिहार में बंद स्कूल-कॉलेज और और कोचिंग संस्थानों का खुलने का रास्ता साफ हो गया है. शुक्रवार को क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक मुख्य सचिव दीपक कुमार ने बताया कि राज्य के स्कूल, कॉलेज व कोचिंग संस्थानों को खोलने का काम शुरू किया जायेगा. सभी स्कूलों में पहले फेज में नौंवी, 10 वीं, 11वीं और 12वीं की कक्षाएं और कॉलेज के फाइनल इयर की कक्षाएं खोली जायेंगी. साथ ही कोचिंग संस्थाएं भी खोली जायेंगी. स्कूल और कोचिंग खोलने जुड़ी हर News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

मुख्य सचिव ने बताया कि जब भी क्लास आयोजित होंगे उसमें विद्यार्थियों की उपस्थिति आधी रखनी होगी. इससे सामाजिक दूरी के नियमों का पालन हो जायेगा. उन्होंने बताया कि बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है कि 15 दिनों बाद यानी कि 18 जनवरी से शेष सभी स्कूल के क्लास खोल दी जायेंगी. कॉलेज की भी फाइनल इयर के अलावा सभी क्लास 18 जनवरी से खोल दिये जायेंगे. इसमें नर्सरी से लेकर ऊपर तक की कक्षाएं शामिल हैं.

Also Read: Bihar School Reopen News: स्कूलों में करीब 9 महीने बाद फिर से लगेगी क्लास, बिहार सरकार के नए फैसले में क्या कुछ है खास? पढ़ें नियम और जरूरी बातें
School reopen Guidelines: करना होगा नियम का पालन

मुख्य सचिव ने बताया कि स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थानों को मास्क के उपयोग और सामाजिक दूरी के नियमों के पालन कराना अनिवार्य होगा. राज्य के सभी सरकारी स्कूलों को शिक्षा विभाग द्वारा विद्यार्थियों को दो-दो मास्क मुफ्त उपलब्ध कराया जायेगा. बाकी स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थानों को यह सुनिश्चित कराना होगा कि विद्यार्थी जरुर मास्क पहन क्लास में पढ़ने आयें. साथ ही सामाजिक दूरी का पालन कराना भी संस्थानों की जिम्मेदारी होगी.


bihar school reopen latest news: अधर में स्कूल औऱ छात्र

बता दें कि इस साल अब तक स्कूल व कोचिंग खोले नहीं जा सके हैं. परीक्षाओं का आगामी सत्र शुरू होने वाला है. कक्षा एक से नौ तक की पिछले साल की परीक्षाएं भी नहीं हो सकी हैं. कक्षा एक से आठ तक के स्कूल बंद हैं. यही नहीं, उच्च कक्षाओं के सिलेबस को पूरा कराने की चुनौती भी है.

Also Read: Bihar Law and Order: बिहार की कानून व्यवस्था पर घमासान, राबड़ी-तेजस्वी के आरोपों पर मांझी बोले- अपराध के लिए RJD जिम्मेदार

Posted By: Utpal kant

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version