80 प्रतिशत रही उपस्थिति
इन सभी के खिलाफ संबंधित थानों में एफआइआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक परीक्षा के लिए कुल 2 लाख 79 हजार 95 अभ्यर्थियों को इ-प्रवेश पत्र जारी किया गया था. इसमें से 2 लाख 51 हजार 569 ने प्रवेश पत्र डाउनलोड किया था. वहीं, परीक्षा के दौरान उपस्थिति करीब 80 प्रतिशत रही. परीक्षा केंद्रों पर व्यवस्था को लेकर पुख्ता प्रबंध किये गये थे. परीक्षा में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थियों का बॉयोमेट्रिक सत्यापन हुआ था. इस दौरान सीसीटीवी कैमरे से निगरानी, वीडियोग्राफी, फोटोग्राफी और लाइव स्ट्रीमिंग भी की गई थी. इसका नियंत्रण कक्ष पटना मुख्यालय में बनाया गया था.
किस जिले से कितने किये गये गिरफ्तार
इस परीक्षा के दौरान नालंदा में एक प्राथमिकी दर्ज कर तीन अभियुक्त चिह्नित किये गये. इसमें से दो को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, बक्सर में एक प्राथमिकी में दो अभियुक्त मिले हैं और इनमें से एक की गिरफ्तारी हुई है. इसके अलावा पश्चिम चंपारण में एक अभियुक्त के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई है. जबकि, सीवान में 2 प्राथमिकी दर्ज कर पांच अभियुक्त चिह्नित हुए हैं. इनमें से दो गिरफ्तार किए गए हैं.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
प्रश्न पत्र लीक मामले में 2 गिरफ्तार
जानकारी मिली है कि दरभंगा में एक प्राथमिकी दर्ज की गई. वहीं, अररिया में दो अभियुक्तों के विरुद्ध एक प्राथमिकी दर्ज कर एक की गिरफ्तारी हुई है. साथ ही बांका में भी 2 अभियुक्तों पर एक प्राथमिकी दर्ज हुई और एक की गिरफ्तारी हुई. इसके अलावा गत 16 जुलाई को प्रश्न-पत्र लीक मामले में खगड़िया के आरोपित समेत 2 को गिरफ्तार किया गया है.
इसे भी पढ़ें: बिहरा के इस जिले में 150 करोड़ की लागत से बनेगा पुल, दर्जनों गांवों को मिलेगा सीधा व सुगम मार्ग