Operation Sindoor में बिहार के लाल ने निभाई अहम जिम्मेदारी, जानिए पूर्णिया से वायुसेना मुख्यालय तक का सफर

Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर में अहम किरदार निभाने वाले एयर मार्शल अवधेश कुमार भारती मूल रूप से बिहार के पूर्णिया के रहने वाले हैं. उनके पिता जीवछलाल यादव कोशी परियोजना में अकाउंटेंट रह चुके हैं, जबकि उनकी माता उर्मिला देवी का पैतृक घर श्रीनगर हाता, पूर्णिया में है.

By Prashant Tiwari | May 12, 2025 6:43 PM
an image

Operation Sindoor: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत द्वारा शुरू किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने पाकिस्तान को न केवल सामरिक मोर्चे पर करारा झटका दिया, बल्कि वैश्विक स्तर पर भी भारत की निर्णायक क्षमता का परिचय दिया. इस ऑपरेशन के रणनीतिक संचालन की जिम्मेदारी एयर मार्शल अवधेश कुमार भारती के हाथों में थी, जो बिहार के पूर्णिया जिले के रहने वाले हैं. 

1987 में इंडियन एयरफोर्स की फाइटर स्ट्रीम में हुए कमीशंड 

एयर मार्शल भारती का जन्म बिहार के पूर्णिया जिले के झुन्नी कलां गांव में हुआ. उनके पिता जीवछलाल यादव कोशी परियोजना में अकाउंटेंट रह चुके हैं, जबकि उनकी माता उर्मिला देवी का पैतृक घर श्रीनगर हाता, पूर्णिया में है. भारती ने सैनिक स्कूल तिलैया से प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की, इसके बाद एनडीए (पुणे) में चयनित हुए. 1987 में भारतीय वायुसेना की फाइटर स्ट्रीम से वे कमीशंड हुए. 

वायुसेना में शानदार करियर 

भारती का सैन्य करियर अत्यंत सफल रहा है. उन्हें ‘स्वॉर्ड ऑफ ऑनर’ जैसे प्रतिष्ठित सम्मान से नवाजा जा चुका है. उन्होंने फ्रंटलाइन फाइटर बेस की कमान संभाली और कई अंतरराष्ट्रीय मिशनों में भाग लिया. नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय रक्षा कॉलेज (NDC) और वेलिंगटन स्टाफ कॉलेज से प्रशिक्षित भारती प्रयागराज स्थित सेंट्रल एयर कमांड में सीनियर स्टाफ ऑफिसर के पद पर भी कार्यरत रह चुके हैं, जहां उन्होंने हाल ही में आयोजित महाकुंभ का संचालन भी किया था. 

ऑपरेशन सिंदूर’ में निभाई अहम भूमिका**

ऑपरेशन सिंदूर’ में एयर मार्शल एके भारती ने हवाई अभियानों की योजना और क्रियान्वयन की पूरी जिम्मेदारी संभाली. भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के भीतर गहरे तक घुसकर उसके सामरिक ठिकानों को निशाना बनाया. इन हमलों से पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ और उसे तत्काल युद्धविराम की दिशा में कदम बढ़ाने को मजबूर होना पड़ा. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

DG Air Operations के पद पर हैं तैनात 

एयर मार्शल भारती फिलहाल वायुसेना मुख्यालय में महानिदेशक वायु संचालन (DG Air Operations) के पद पर तैनात हैं. उनके नेतृत्व में भारत ने यह संदेश स्पष्ट किया है कि देश की सुरक्षा के साथ कोई भी समझौता नहीं किया जाएगा. 

इसे भी पढ़ें: Patna Airport: 64 चेक इन काउंटर, 5 लेयर सिक्योरिटी, 750 कारों की पार्किंग, ये सारी खूबियां पटना एयरपोर्ट को बना रही खास

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version