पाटलिपुत्र और छपरा के लिए चलेगी परीक्षा स्पेशल ट्रेन, जानिए कहां से और कितने बजे खुलेगी यह ट्रेन…

Bihar Special Train: सिपाही भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों की सुविधा को लेकर रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है. सिपाही भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है.

By Abhinandan Pandey | August 25, 2024 8:21 AM
an image

Bihar Special Train: सिपाही भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों की सुविधा को लेकर रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है. सिपाही भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. दानापुर डिविजन पटना, दानापुर, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सोनपुर मंडल के मुजफ्फरपुर व सोनपुर से विशेष ट्रेन का परिचालन किया जाएगा.

इसके अलावा समस्तीपुर मंडल समस्तीपुर और दरभंगा, डीडीयू मंडल के भी तीन स्टेशनों से ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा. इसे लेकर पूमरे की ओर से संबंधित स्टेशनों को पत्र भेज सूचित कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: पटना में बिना रजिस्ट्रेशन के मिले 26 हजार फ्लैट, सर्वे के बाद अब जानिए क्या है कार्रवाई की तैयारी…

दोनों ट्रेनों का परिचालन 15 मिनट के अंतराल पर होगा

मुजफ्फरपुर से दो परीक्षा विशेष ट्रेन का परिचालन होगा. दोनों का परिचालन 15 मिनट के अंतराल पर किया जाएगा. मुजफ्फरपुर जंक्शन से पहली परीक्षा स्पेशल रविवार दोपहर सवा तीन बजे छपरा के लिए चलेगी. वहीं, दूसरा विशेष ट्रेन साढ़े तीन बजे खुलेगी. यह पाटलिपुत्र स्टेशन तक चलेगी. वहीं, रक्सौल में भी एक स्लीपर रैक का इंतजाम किया गया है, जिसका परिचालन डिमांड पर होगा.

ये भी पढ़ें: अब पटना में पार्किंग ढूढने के लिए नहीं करनी पड़ेगी मशक्कत, मल्टीलेवल ट्विन पार्किंग जल्द बनकर होगी तैयार…

स्पेशल ट्रेनों के परिचालन से परीक्षार्थियों को नहीं होगी परेशानी

मालूम हो कि रविवार को सिपाही भर्ती परीक्षा होनी है. मुजफ्फरपुर में दो दर्जन से अधिक केंद्र पर परीक्षा है. इसमें 15 हजार से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे. विशेष ट्रेन के नहीं होने से परीक्षार्थी अपने रूट के मेल एक्सप्रेस को निशाना बनाते है. ऐसे में रिजर्वेशन बोगी में सफर करने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना होता है. परीक्षार्थी जान जोखिम में डालकर यात्रा करते हैं. स्पेशल ट्रेनों के परिचालन से आम यात्रियों को परेशानी नहीं होगी.

साइकोसिस और मेनिया की शिकार होकर बर्बाद हो रही हैं दुष्कर्म पीड़िताएं

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version