परीक्षा शुल्क का भुगतान अनिवार्य
बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.bsebstet.com/ के सहारे इसे डाउनलोड किया जा सकता है. अभ्यर्थी 28 दिसंबर तक परीक्षा शुल्क को जमा कर सकते हैं. बता दें कि परीक्षार्थियों को एक पेपर के लिए 200 रुपए जमा करने होंगे. जबकि, दोनों पेपर के लिए 300 रुपए तक जमा करने पड़ेंगे. तीन जनवरी तक परीक्षा का शुल्क जमा करना अनिवार्य है. तीन जनवरी तक परीक्षा शुल्क जमा नहीं करने पर एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. ऐसे अभ्यर्थियों के परीक्षा शुल्क को जारी नहीं किया जाएगा.
Also Read: बिहार: कैपिटल एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों का अतिरिक्त ठहराव, सोनपुर- छपरा स्पेशल का परिचालन रद्द, देखें लिस्ट
सीबीटी मोड से परीक्षा का आयोजन
बिहार एसटीईटी परीक्षा माध्यमिक कक्षाओं के लिए ली जाएगी. इसके लिए सिलेबस को तय किया गया है. पेपर- एक के अंतर्गत आने वाले विषय और उच्च माध्यमिक के लिए सिलेबस तय है. इसके तहत आने वाले विषयों की परीक्षा ली जाएगी. पेपर एक और दो में 100 प्रश्नों को तय किया गया है. शिक्षक कला एवं अन्य दक्षाओं से 50 अंकों के प्रश्न किए जाएंगे. कुल 150 अंकों के प्रश्न होंगे. सीबीटी मोड से परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इसमें परीक्षार्थियों को पास होने पर फायदा मिलेगा. पेपर – एक के साथ ही दो में पास होने पर अभ्यर्थियों के लिए सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा. पूरे जीवन भर के लिए यह सर्टिफिकेट मान्य होगा.
Also Read: बिहार: पूस के महीने की हुई शुरुआत, लोगों के बीच पिट्ठा बनाने की है परंपरा, जानिए वजह