पंजाब में बिहार के छात्रों पर तलवार से हमला, पीड़ितों ने CM नीतीश से लगाई मदद की गुहार

पंजाब के भंटिडा में बिहार के छात्रों के साथ मारपीट की खबर सामने आई है. जानकारी के मुताबिक छात्रों पर तलवार से भी वार किया गया. हमले में पीड़ितों को गंभीर चोटें आईं है.

By Prashant Tiwari | March 21, 2025 4:33 PM
an image

पंजाब के भंटिडा के गुरू काशी यूनिवर्सिटी में बिहार के बेतिया और नौतन के रहने वाले दो छात्र दो छात्रों के साथ मारपीट की सूचना सामने आई है. जानकारी के मुताबिक छात्रों पर तलवार से भी वार किया गया. हमले में पीड़ितों को गंभीर चोटें आईं है. घटना के बाद पीड़ित छात्रों ने मुख्यमंत्री नीतीश और शिक्षा मंत्री को मेल भेजकर सुरक्षा की गुहार लगाई है. वहीं, इस मामले पर अब डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए उन्होंने घटना निंदा करते हुए, पंजाब सरकार से तत्काल बिहार के छात्रों को सुरक्षा देने की मांग की है. साथ ही दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है.

छात्रों ने सीएम नीतीश से लगाई मदद की गुहार

घटना के बाद बिहार के छात्रों ने मुख्यमंत्री नीतीश और शिक्षा मंत्री को मेल भेजा. इसके साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर पंजाब सरकार और बिहार सरकार से मदद मांगा है. इस हमले में दो दर्जन छात्र बुरी तरह घायल हुए हैं. छात्रों के परिजनों ने बेतिया सांसद से भी गुहार लगाई है. इस घटना के बाद से छात्रों में भय का माहौल है.

डिप्टी सीएम ने पंजाब सरकार पर बोला हमला 

इस मामले पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि पंजाब के भटिंडा की गुरु काशी यूनिवर्सिटी में बिहार के छात्रों पर हुए जानलेवा हमले की घटना अत्यंत निंदनीय है. बिहार के कई युवा इस घटना में घायल हुए हैं. आम आदमी पार्टी की सरकार में पंजाब गुंडागर्दी का गढ़ बन गया है. आप-दा पार्टी ने पंजाब में जातीय और अन्य राज्यों के प्रति वैमनस्य को बढ़ाने का काम किया है. मेरी मांग है कि पंजाब सरकार बिहार के छात्रों को त्वरित सुरक्षा प्रदान करे और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करे.

बिहर की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

VC बोले- सबको रेस्टिकेट करेंगे

वही, इस पूरे मामले पर गुरु काशी यूनिवर्सिटी के VC डॉ. एसके बावा ने कहा- ‘ये झगड़ा पंजाबियों और बिहार के स्टूडेंट्स के बीच नहीं हुआ. बिहार के स्टूडेंट्स के 2 गुट ही आपस में भिड़े थे. जिसमें एक गुट ने लोकल दोस्तों को बीच में इन्वॉल्व किया. यूनिवर्सिटी ने दोनों गुटों के स्टूडेंट्स को आइडेंटिफाई कर लिया है और सभी स्टूडेंट्स को रेस्टिकेट किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें : जंगलराज को बचाने के लिए लालू यादव ने मुस्लिम नेता को बनावाया था गृह मंत्री, नीतीश के मंत्री ने खोला राज

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version