Bihar Teacher News: बिहार के जहानाबाद से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. यहां शिक्षक पर ही बच्चों के पढ़ने की किताब को कबाड़ में बेचने का आरोप है. दरअसल, ग्रामीणों को शिक्षक को पकड़ लिया. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. रतनी प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय शकूराबाद के शिक्षक पर यह गंभीर आरोप है. यहां आक्रोशित लोगों ने ठेले वाले को ही पकड़ लिया और इसकी सूचना पुलिस और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को दी. पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई. इसके बाद पुलिस ने आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची बीईओ ने मामले की जांच शुरु कर दी है. साथ ही कहा है कि अगर शिक्षक दोषी है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
संबंधित खबर
और खबरें