Home Badi Khabar बिहार: लापरवाह शिक्षकों की नौकरी जीविका दीदी के एक कॉल से अब खतरे में, मुख्यमंत्री ने दे दी अब ये खुली छूट…

बिहार: लापरवाह शिक्षकों की नौकरी जीविका दीदी के एक कॉल से अब खतरे में, मुख्यमंत्री ने दे दी अब ये खुली छूट…

0
बिहार: लापरवाह शिक्षकों की नौकरी जीविका दीदी के एक कॉल से अब खतरे में, मुख्यमंत्री ने दे दी अब ये खुली छूट…

Bihar Teacher News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की लापरवाही को लेकर अब बेहद सख्त दिख रहे हैं. बुधवार को बिहार विधानसभा सत्र के दौरान उन्होंने साफ शब्दों में ये संकेत दे दिये कि अगर स्कूलों में शिक्षक लापरवाह दिखेंगे तो उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़्रेगा. जीविका दीदियों को उन्होंने बड़ा पावर खुलकर दिया है.

जीविका दीदियों के रडार पर रहेंगे शिक्षक

मुख्यमंत्री ने सदन को बताया कि सरकार शिक्षकों की संख्या और मानदेय में भी वृद्धि करने पर विचार कर रही है. पहले शिक्षकों को चार हजार मानदेय दिया जाता था जो अब बढ़ता चला गया है. उन्होंने बताया कि जीविका दीदियों से स्कूल जाकर पढ़ायी को देखने का निर्देश दिया गया है. अगर किसी स्कूल में पढ़ाई नहीं हो रही है तो मोबाइल से इसकी सूचना सीधे जिलाधिकारी को देने को कहा गया है.

गरीब बच्चों की पढ़ाई को लेकर बोले नीतीश कुमार

सीएम नीतीश कुमार ने सदन को बताया कि किसी इलाके में गरीबी के कारण कोई बच्ची पढ़ने में असमर्थ है तो विधायक इसकी सूचना संबंधित जिलाधिकारी को देकर उसकी एक प्रति मुख्यमंत्री कार्यालय को भेज देंगे. इस पर सरकार उन बच्चियों के शिक्षा की व्यवस्था करेगी.

Also Read: बिहार में गलवान शहीद के पिता की गिरफ्तारी की CID जांच शुरू, जवान के गांव पहुंची टीम, मचा सियासी घमासान
समाधान यात्रा के दौरान भी बोले थे सीएम

बता दें कि हाल में ही जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाधान यात्रा पर जिलों का भ्रमण कर रहे थे तो इस दौरान जीविका दीदियों को संबोधित करते हुए भी उन्होंने सरकारी शिक्षकों से जुड़ी अहम बातें कही थी. उन्होंने जीविका दीदियों को बड़ी जिम्मेवारी देते हुए कहा था कि वो अपने-अपने इलाकों में जाकर सरकारी स्कूलों का जायजा लें. जाकर देखें कि पढ़ाई स्कूल में हो रही है या नहीं.

वीडियो बनाने की सलाह

अगर शिक्षक पढ़ाई नहीं करवा रहे हैं तो उसकी एक वीडियो बना लें और बीडीओ को भेज दें.बीडीओ उस क्लिप को डीएम को भेजेंगे. शिक्षकों का वेतन तक उसी ये तय होगा कि इसे जारी करना है या नहीं. सीएम ने कहा था कि अगर शिक्षक पढ़ाएंगे तो वेतन मिलेगा. और नहीं पढ़ाएंगे तो उन्हें वेतन बिल्कुल नहीं मिलेगा. वेतन रोक दिया जाएगा.

Published By: Thakur Shaktilochan

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version